बाँदा जिले के महुआ ब्लाक के अन्तर्गत आने वाले बड़ोखर बुजुर्ग गांव में 16 अप्रैल की सुबह एक ही परिवार के चार लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी। इस मामले की जानकारी ग्रामीणों को तब हुई जब बटाईदार गेहूं बंटवाने को सुबह लगभग 7 बजे मृतक परिवार के घर बुलाने आया। ये देखते ही गांव में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। वहीं मामले की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक दल, बल के साथ मौके पर पहुँचे व फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम हत्यारोपी की तलाश में जुट गयी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक का पारिवारिक विवाद उनके बेटे से चल रहा था और बेटे के ससुराल वालों से भी नहीं बन रही थी। मृतक की बहू दो साल से मायके से नहीं आई थी और बेटा भी तीन दिन से घर नहीं आया था। बेटे पर ही हत्या की आशंका जताई जा रही है और उसको हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
ये भी देखें – अतीक अहमद (Atiq Ahmed) मामला : योगी (Yogi Adityanath) के राज्य में क़ानून हुआ नाकाम? | राजनीति, रस, राय
गिरवा थाना के बड़ोखर बुजुर्ग निवासी मृतक चुन्नू कुशवाहा के बेटे ने बताया कि वह 15 अप्रैल को अपनी बहने के यहां गये थे, उसका गेहूं कतराने के लिए। 16 अप्रैल को उसके पिता, मां, बड़ी मां और 8 साल के मासूम बेटे कि धारदार हथियार से निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई तब वह दौड़ा हुआ घर आया है। उसने बताया कि उसकी पत्नी दो साल से घर नहीं आ रहीहै ससुराल वालों से झगड़ा चल रहा है और वह धमकी दे रहे थे कि तुम लोगों को मार के बोरे में भर कर फेंकवा देंगे। इसलिए उन्हीं के ऊपर शक है और किसी से कोई रंजिश दुष्मनी नहीं थी। इसलिए वह चाहता है कि उनके ऊपर कार्यवाही हो क्योंकि वह पूरे परिवार को बर्बाद करने आए थे।
पड़ोसी राजकुमार कुशवाहा बताते हैं कि 2016 से लड़के का ससुराल से विवाद चल रहा है। 2016 में लड़के ने हमारा रोड पर दुकान खोली थी और वहीं पर लड़के के साले ने भी दुकान खोली थी। बलेंद्र की दुकान ज़्यादा चलती थी इसलिए इनका विवाद वहीं से शुरु हो गया। 2 साल से विवाद ज़्यादा बढ़ गया। उसकी पत्नी 2 साल से ससुराल नहीं आई। वह हमेशा इन को धमकी देती थी।
ये भी देखें – टीकमगढ़ : महिला ने कुएं में कूदकर की आत्महत्या, मानसिक बीमारी बताई जा रही वजह
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’