पीएम ग्रामीण आवास योजना: बांदा जिले के नगर पंचायत तिंदवारी के रहने वाले लोगों का आरोप है कि उनके नाम आवास की लिस्ट में कई बार दखिल किये गए लेकिन उन्हें अब तक आवास नहीं दिया गया है। यह लोग काफी समय से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन पात्र दे रहे हैं, लेकिन इस पर प्रशासन द्वारा अभी तक कोई कार्य नहीं किया गया है।
ये भी देखें – चित्रकूट: जर्जर स्कूल में पढ़ रहे बच्चे, हमेशा किसी घटना के होने का रहता है डर
पूरे नगर पंचायत में 14000 की आबादी है। इसमें भी सिर्फ उन लोगों को आवास प्राप्त हुआ है जिनके पास पहले से ज़मीन उनके नाम पर है। गांव वालों का कहना है कि यह सब पैसे के चलते होता है। जो गरीब हैं वह इसी वजह से अमूमन मात खा बैठते हैं। उनकी केवल यही मांग हैं कि उन्हें जल्द से जल्द आवास दिया जाए ताकि उन्हें भी पक्के मकान में जीवन जीने का मौका मिले।
ये भी देखें – MP और छत्तीसगढ़ पर चढ़ा चुनावी बुखार| MP Elections 2023
मामले को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष मधु साहू का कहना है कि अब तक 500 गांव की जांच की जा चुकी है और जिनके पास आवास नहीं है उनके नाम लिस्ट में जोड़ दिया गया है। उस पर काम चल रहा है। जल्दी ही इन लोगों को आवास के पैसे इनके खाते में भेज दिए जायेंगे।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’