बाँदा जिले के गाँव सिंघौली का मामला सामने आया है, जिसके अंतर्गत प्रजापति परिवार द्वारा यह आरोप लगाया गया है कि कुछ लोगों द्वारा शिव मंदिर में पूजा करते समय उन पर पत्थरबाजी की गयी जिसके कारण इन लोगों को काफी चोटें भी आई। पीड़ित अपने परिवार संग आज 28 फरवरी 2023 को शिकायत लेकर तिंदवारी थाना पहुंचा और केस दर्ज करवाया।
यह मामला 27 फरवरी 2023, लगभग रात 8 बजे का है। पीड़ित व उसके परिवार वालों ने बताया कि उनके घर के सामने शिव जी का मंदिर है जहाँ पर कुछ लोगों द्वारा कई दिनों से पूजा करने से मना किया जा रहा था। कल शाम को जब मंगल किरण प्रजापति अपने परिवार वालों के साथ वहाँ पूजा करने गया तो उनके ऊपर इन दब्बंगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दिया।
ये भी देखें – जब जाति के नाम पर हिंसा नहीं होती तो दलित होने पर जातिगत हिंसा व हत्यायें…..क्यों?
उन्होंने बताया कि ऐसा कई बार हुआ है। एक बार तो इन लोगों के ऊपर कुछ लोगों ने फायरिंग भी की थी। इनका कहना है कि यह लोग ऊंची माने जाने वाली जाति के नहीं है इसलिए इनको यहाँ पर पूजा करने से मना किया जा रहा है। इस कारणवश पीड़ित के परिवार वालें काफी भयभीत हैं और यह चाहते हैं कि इन लोगों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए और इनके परिवार वालों को सुरक्षा प्रदान की जाए।
तिंदवारी थाने के प्रभारी, नरेंद्र प्रताप सिंह ने ऑफ कैमरा बताया कि यह मामला सुबह आया था जिसमें इलाज के लिए पीड़ित को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद इस मामले की आगे कार्यवाही की जाएगी।
ये भी देखें – जातिगत हिंसा व भेदभाव : छोटी जाति के नाम पर होती प्रताड़ना
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’