यूपी निकाय चुनाव 2023 : सपा के सदस्य और पूर्व चेयरमैन मोहन साहू ने हमारी टीम से बातचीत के दौरान अपनी यत्रा को साझा किया और अपने बहाल होने का कारण भी हमारी खबर लहरिया की रिपोर्टर को बताया। उन्होंने बांदा जिले को एक नया रूप देने में काफी योगदान दिया है। आज नगर में जो भी विकास हमें देखने को मिलता है उसमें मोहन साहू का काफी हद तक हाथ है।
ये भी देखें – अंबेडकर नगर : चुनाव से है विकास की उम्मीद | UP Nikay Chunav 2023
जब मोहन साहू से पूछा गया कि इस बार होने वाले नगर निकाय चुनाव में वो दोबारा खड़े होते हैं तो क्या वो जीत हासिल कर पाएंगे? तो इस पर मोहन साहू कहते हैं कि पिछली पर जब वह नगरपालिका के चेयरमैन बने थे तो वह लगभग 3 हज़ार वोटों से जीते थे। उनके पास जनता का इतना प्यार है कि अगर वह इस बार भी खड़े हुए तो इस बार दोगुना वोट हासिल करके मैदान में वापिस आ सकते हैं।
ये भी देखें – बिहार : बर्तनों में क्यों लेप लगाती हैं महिलाएं? चउरा दरबार शो
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’