जिला बांदा ब्लाक बड़ोखर खुर्द तहसील बांदा थाना मटौध अंतर्गत आने वाले बसहरी हरदोनी के लोगों का आरोप है कि हमारे गांव के आने जाने वाली रोड भी कई साल पहले बनी थी, लेकिन 10 साल से बिल्कुल ही खस्ता हाल है। आने-जाने वाले लोग परेशान हो रहे हैं।
ये भी देखें – बांदा : आखिर कब होगी ‘गड्ढा मुक्त’ सड़कें?
कृष्णा रिक्शा चालक ने बताया कि अगर यह रोड सही होती तो हर 6 महीने में रिक्शा के टायर नहीं बदलने होते। एक टायर बदलवाने में ढाई से ₹3000 तक लग जाता है, जिससे 3 टायर इसी तरह से हमें बदलना पड़ता है। आए दिन पंचर हो जाते हैं और पैसे भी खर्च हो जाते हैं।
इस मामले में ईं0 आर.आर.मथुरिया ने अधिशासी अभियंता ने ऑफ कैमरा बताया कि सड़क को लेकर उन्होंने एस्टीमेट बनाकर शासन में भेज दिया है। बस पैसे आना बाकी है। उसके बाद काम शुरू हो जाएगा।
ये भी देखें – कठिया गेहूं को राष्ट्रीय पहचान देने की तैयारी
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’