खबर लहरिया आवास बाँदा : पात्र होने के बावजूद भी हमें क्यों नहीं मिला आवास ?

बाँदा : पात्र होने के बावजूद भी हमें क्यों नहीं मिला आवास ?

बाँदा : इस समय जिले में लगातार बारिश से कई लोगों के कच्चे मकान गिर गए हैं। ऐसे में कई परिवार झोपड़ी बनाकर रहने के लिए मज़बूर हैं। तिंदवारी ब्लॉक के ग्राम पंचायत जसाईपुर के रहने वाले आवास के पात्र लोगों का आरोप है कि उन्हें कच्चे मकान में रहते हुए 25 साल हो गए।

ये भी देखें – बाँदा : बिना इलाज भगाया मरीज़ को, प्रभारी चिकित्साधिकारी पर लगा आरोप

Banda news, Despite being eligible, people did not get the benefit of awas scheme

गाँव के संतोष का कहना है कि 2011 की पीएम आवास योजना सूची में उनका नाम आया था। प्रधान से आवास की मांग करने पर प्रधान द्वारा उनसे 10 हज़ार रुपयों की मांग की जा रही थी। उनके लिए 10 हज़ार रूपये इकठ्ठा कर पाना मुश्किल था। यही वजह है कि आज तक उन्हें आवास नहीं दिए गए हैं और उनके नाम आवास की लिस्ट से काट दिए जाते हैं।

ये भी देखें – गाजीपुर : आवास बनवाने हेतु नहीं मिले पूरे पैसे, अधूरे आवास में रहे ग्रामीण

Banda news, Despite being eligible, people did not get the benefit of awas scheme

खबर लहरिया ने जब प्रधान शिवबरन से इस बारे में बात कि तो उन्होंने बताया कि उनके गाँव की आबादी 4 हज़ार की है और लगभग दो हज़ार वोटर है। उनके यहां 21 प्रधानमंत्री आवास आये हैं जिसमें से चार बन चुके हैं और पांच कैंसिल हो गए हैं। 10 आवास अभी पेंडिंग हैं। बजट न होने के कारण अभी आवास ज़ारी नहीं किये गए हैं।

ये भी देखें – सीतामढ़ी के एक गांव में 200 लोगों को नहीं मिला आवास

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our   premium product KL Hatke