जिला बांदा। मामला बांदा शहर के बलखंडी नाका चौकी क्षेत्र का है जहां पर एक मस्जिद में हो रहे निर्माण कार्य के दौरान बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी व कार्यकर्ता द्वारा तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। इसके चलते घंटो जाम भी लगा रहा। बताया जा रहा है कि उन्होंने मस्जिद में हो रहे निर्माण कार्य को रुकवाने के साथ ही मस्जिद में तोड़-फोड़ शुरू कर दी। वहीं सूचना मिलने पर शहर कोतवाली की पुलिस मौके पर भी पहुंची और मामले को शांत किया।
मस्जिद में आते अनवर अली का कहना है कि कल जब वह नमाज पढ़कर घर चले गए थे इसके बाद कुछ लोग आए लेकिन वे नहीं जानते कि वह लोग कौन हैं और उन्होंने तोड़फोड़ शुरू कर दी, जबकि मस्जिद का काम बंद था। जो काम हो रहा था वह भी अनुमति लेकर किया जा रहा था, क्योंकि मस्जिद की छत काफी जर्जर हो गई थी जिससे नमाजियों को दिक्कत हो रही थी। अब वह चाहते हैं कि प्रशासन और सरकार उनकी सुने ऐसे लोगों को रोके और उनका काम होने दे।
ये भी देखें – नालन्दा : मुस्लिम आबादी न होने पर हिंदू करते हैं मस्जिद की देखभाल
आस-पड़ोस रह रहे लोगों का कहना है कि नहीं पता की किसकी ज़मीन है। यह मस्जिद जैसे भी नहीं लग रही। मस्जिद तो घुमत जैसे होती ह। हां, यहां लोग नमाज पढ़ने आते हैं प्रशासन ने जो इनको अनुमति दी है। यह लोग दूसरी मंजिल बना रहे थे इसलिए हम सब मोहल्ले के लोगों ने विरोध किया और कुछ लड़के आ गए बजरंग दल के। वह चाहते हैं कि प्रशासन इसकी जांच करें अच्छे से कि किसकी जमीन है, और इतना पैसा कहां से आया।
बलखंडी नाका एसआई घनश्याम का कहना है कि मौके पर जाकर मामले को शांत कराया गया है। आदेश तो बनवाने के लिए ऊपर से ही आया था। अब काम रुकवा दिया गया है। जब ऊपर से आदेश आएगा तब देखा जाएगा मस्जिद के निर्माण को लेकर के ही विवाद हुआ था लेकिन अब मामला शांत है।
ये भी देखें – पितृसत्तात्मक समाज में महिला बराबरी करे तो निर्लज क्यों? | बोलेंगे बुलवाएंगे शो
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’
Good