बाँदा : नरैनी ब्लॉक, मसूरी पुरवा में रहने वाले ग्रामीणों को लेखपाल द्वारा 25 मई 2022 को ज़मीन खाली करने का नोटिस दिया गया था जहां पर वह इस समय रह रहे हैं। जानकारी के अनुसार, 14 लोगों को ज़मीन खाली करने का नोटिस मिला है। शासन के अनुसार, ग्रामीण अवैध तौर पर ज़मीन पर घर बनाकर रह रहें हैं।
ये भी देखें – वाराणसी : खबर लहरिया में खबर दिखाने के बाद बन गई पानी की टंकी। खबर का असर
परिवारों की मानें तो वह लोग इस ज़मीन पर तीन पीढ़ियों से रह रहें हैं। लोगों का कहना है कि बरसात का मौसम आने वाला है। वह लोग अपने परिवार और छोटे बच्चों को लेकर कहां जाएंगे। इस मामले में ग्रामीणों ने बाँदा लेखपाल के खिलाफ एसडीएम को ज्ञापन भी दिया है। लोगों ने मांग की है कि अगर उनके घर हटाये जाएंगे तो उन्हें वापस उसी तरह से घर बनाकर दिया जाए।
ये भी देखें – कुचबंधिया समुदाय के प्रति प्रशासन कर रहा कानून का दुरूपयोग
मामले को लेकर बाँदा के डीएम अनुराग पटेल से खबर लहरिया ने बात की। डीएम के अनुसार, जहां लोग रह रहें हैं वह तालाब की ज़मीन है। लोगों ने अवैध कब्ज़ा करके घर बना लिया है। शासन का आदेश है तो लोगों को ज़मीन छोड़नी ही पड़ेगी और वह खुद अपने रहने की व्यवस्था करें।
ये भी देखें – छतरपुर: मिलिए बुंदेलखंड के उभरते फिल्म निर्माता राजेंद्र से