बाँदा जिले के तिंदवारी ब्लॉक के परसौड़ा गांव में 10 अक्टूबर की शाम को आकाशीय बिजली गिरने से 3 बकरियों की मौत हो गयी व 1 बकरी घायल है। वहीं बकरियों के अवशेष को आस-पास के जंगली जानवर खा गए। जानकारी के अनुसार, गीता नाम की महिला की ये बकरियां थी। जब उसकी बकरियों के साथ हादसा हुआ, वह अपने मायके में थी। लोगों द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, बकरियों की कीमत लगभग 30 हज़ार थी।
ये भी देखें – अयोध्या : जर्जर उपस्वास्थ्य केंद्र बना मवेशियों का अड्डा
महिला की मांग है कि सरकार द्वारा उन्हें मुआवज़ा दिया जाए। उन्होंने जब प्रधान से इस बारे में कहा तो प्रधान का कहना था कि अगर घटना की फोटो होती तो वह लेखपाल को दे सकते थे पर वो भी नहीं है।
प्रधान अनामिका वर्मा के पति गुमान सिंह वर्मा ने खबर लहरिया को फोन पर बताया कि अगर घटना की फोटो, वीडियो होती तो वह आगे की कार्यवाही कर सकते थे। अब तो वह कुछ नहीं कर सकते।
ये भी देखें –
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’