खबर लहरिया आवास बाँदा: आवास दिलाने के नाम पर वसूली का आरोप

बाँदा: आवास दिलाने के नाम पर वसूली का आरोप

जिला बांदा, ब्लॉक बड़ोखर खुर्द, ग्राम पंचायत पचनेही की रहने वाली महिलाओं का आरोप है कि 15 साल से आवास की मांग लगातार कर रहे हैं पर हमको आवास आज तक नहीं दिया गया है। इसका कारण है 10, 000 रूपये न देना। लोगों का आरोप है की अगर सचिव या पंचायत मित्र को 10,000 रूपये नहीं तो उनके आवास काट दिए जाते हैं। जिनके पास 50 बीघे जमीन है और बोरिंग है ऐसे अपात्र व्यक्तियों को आवास दिया जाता है ।

सचिव अनिल कुमार का कहना है कि गाँव के लोग गलत आरोप लगा रहे हैं। अगर उनके सूची में नाम है तो आवास दिए जाएंगे। अगर नाम नहीं है तो कहां से आवास इन लोगों को दिन जाएंगे। और जो पैसे वाली बात है तो यह सब झूठे आरोप हैं। जब गांव में मीटिंग होती है तो पहले हम लोगों को बताते हैं कोई भी आवास के नाम पैसा मांगे तो नहीं देना है तो क्यों किसी को पैसे दिए जाते हैं। गांव के ऐसे सबसे गरीब लोग, जिनके पास रहने की छत न हो। छप्पर में परिवार रह रहा हो। उनको शासन की ओर से निशुल्क प्रधानमंत्री आवास दिया जा रहा है।

कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।