खबर लहरिया ताजा खबरें बाँदा: राशन देने के लिए कोटेदार ले रहा पैसे, लोगों ने लगाया आरोप

बाँदा: राशन देने के लिए कोटेदार ले रहा पैसे, लोगों ने लगाया आरोप

बाँदा: राशन देने के लिए कोटेदार ले रहा पैसे, लोगों ने लगाया आरोप :उत्तर प्रदेश बांदा जिले के तिंदवारी ब्लाक का ग्राम पंचायत खौडा में राशन वितरण को लेकर कई लोगों का आरोप है कि राशन कार्ड में फ्री गला वितरण किया जा रहा है पर खौडा गांव का कोटेदार रामनारायण फ्री गला नहीं दे रहा है इसलिए लोगन का आरोप है कि हर कोटेदार के पास फ्री राशन आया है यह गरीब मजदूरों को फ्री राशन वितरण किया जाए पर गांव के कोटेदार द्वारा लापरवाही की जा रही है अगर जो गरीब है उनको फ्री राशन नहीं दिया जा रहा है जो गरीब नहीं है उन्हीं लोगों को फ्री राशन वितरण हो रहा है इस तरह की लापरवाही कोटेदार के द्वारा की जा रही हैं जबकि सरकार का आदेश है कि गरीब असहाय लोगों को वितरण किया जाए फ्री में राशन पर हकीकत देखा जाए तो फ्री राशन नहीं दिया जा रहा है जिनके पास लाल कार्ड है उन्हीं को राशन वितरण किया जा रहा है और उन्हीं को फ्री दिया जा रहा है और जिनके पास पात्र गृहस्थी राशन कार्ड है और उनके साथ में जापकार्ड है तभी फ्री दिया जा रहा है जबकि इस बार नेम दूसरा बदल कर आया है कि जिनके पास सफेदा राशन कार्ड बना हुआ है तो उनको फ्री भी दिया जाए उनसे पैसा ना लिया जाए पर यहां के कोटेदारों के द्वारा पैसा क्यों लिया जा रहा है गरीबों का हक क्यों छीना जा रहा है कोटेदार का कहना है कि ऐसे कोई सरकारी लागू नहीं हुए हैं कि इनके पास राशन कार्ड बना है उनको फ्री दिया जाए जिनके पास राशन जॉब कार्ड है उन्हीं लोगों को राशन दिया जा रहा है और अंतोदय वालों से कोई जॉब कार्ड की मांग नही की जा रही है जिनके पास पात गृहस्ती का राशन कार्ड है उनके लिए सरकार आदेश किया है कि उनके पास जॉब कार्ड होना चाहिए तभी उनको फ्री गल्ला दियाजाएगा नहीं तो फ्री राशन नहीं दिया जाएगा | कोटेदार ले रहा पैसे