खबर लहरिया कोरोना वायरस पन्ना: लॉकडाउन में राशन कार्ड नहीं होने पर भी मिलेगा राशन, जिला अधिकारी ने दिया आदेश

पन्ना: लॉकडाउन में राशन कार्ड नहीं होने पर भी मिलेगा राशन, जिला अधिकारी ने दिया आदेश

पन्ना: लॉकडाउन में राशन कार्ड नहीं होने पर भी मिलेगा राशन, जिला अधिकारी ने दिया आदेश :दिनांक 16/04/2020की खबर पन्ना जिले ब्लॉक अजयगढ़ तहसील की खबर इस लॉक डाउन में सबसे अधिक परेशानी मजदूरों को है और उन लोगों को है रोजमर्रा यानी रोज कमाते खाते थे 144 धारा लागू है जिसके कारण कोई भी बाहर नहीं जा सकता और सख्त नियम है घर से बाहर जाएंगे उनके लिए 188 धारा लगाई जाएगी और सभी के कामकाज बंद चल रहे हैं इसकी वजह से सबसे अधिक परेशानियां उन लोगों को है जिनके पास कोई रानर कार्ड नहीं है जिससे कि शासन की ओर से मदद मिल सके इसी को देखते हुए शासन द्वारा नियम लागू किए गए हैं है जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है उन लोगों को भी मदद मिल सके तो ऐसे लोगो के लिए भी अब एक लिस्ट जारी की गई है कि उस लिस्ट में 8000 लोगों के नाम है जिन लोगों का लिस्ट में नाम होगा उनको भी कोटेदारों के द्वारा खाद्य सामग्री दी जाए फूड स्पेक्तर मेम सरिता अग्रवाल के द्वारा बताया गया कि की 4 किलो गेहूं और 1 किलो चावल प्रति व्यक्ति के हिसाब से दिया जाएगा ग्राम पंचायत और नगर पंचायत सभी के लिए वितरित किया जाएगा