खबर लहरिया क्राइम बांदा: बच्चा न होने के कारण ससुराल वालों ने महिला को घर से निकाला

बांदा: बच्चा न होने के कारण ससुराल वालों ने महिला को घर से निकाला

बांदा ज़िले के ब्लाक नरैनी के ग्राम पंचायत बरकोला मजरा लोधिन पुरवा में राम सिया का आरोप है कि उसने अपनी लड़की आरती की शादी 9 साल पहले पैगंबरपुर के मजरा मइया के पुरवा में की थी। अब ससुराल वाले लड़की के बच्चे ना होने को लेकर उसे रख नहीं रहे हैं और इसी कारण उसको घर से भी निकाल दिया है। इसके साथ उनके ऊपर उलटे मुकदमा भी लगा दिया है कि आरती घर से ज़ेवर चुरा कर भाग गयी है।

इस पूरे मामले से आरती और उसके परिवार वाले बहुत परेशान हैं और उनका कहना है कि बच्चे नहीं होने का बहुत इलाज करवाया लेकिन अगर फिर भी बच्चा नहीं हो रहा है तो यह आरती के हाँथ में तो नहीं है। आरती के ससुराल वाले पिछले 2 महीने से उसे मायके में छोड़े हुए हैं और आरती का कहना है कि वो लोग उसके पति की दूसरी शादी भी कराना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें : बांदा: बालू खदान के ठेकेदारों पर महिलाओं के नाम पर लाखों रूपए वसूलने का आरोप

लड़की के घरवाले चाहते हैं कि उनकी बेटी को उसका हक़ मिले और वो अपने ससुराल में अच्छे से रहे। वहीँ दूसरी ओर आरती की सास और जेठानी ने ये सारे आरोपों को झूठा बताया है और कहा है कि आरती अपनी मर्ज़ी से अपने मायके में रह रही है। गिरवा के सब- इंस्पेक्टर का कहना है कि अगर यह लोग समझौते से नहीं मानेंगे तो फिर कोर्ट में इस मामले का फैसला किया जायेगा और जो भी कोर्ट के आदेश होंगे उसका पालन किया जायेगा।