बाँदा: लड़की ने लगाई फांसी, ससुराल वालों पर लगा आरोप :उत्तर प्रदेश बांदा जिला के ब्लॉक तिदवारी ग्राम पंचायत खौडा का मजरा जरिया यहां के लोगों का कहना है कि रामचंद्र फौजी दुसरी शादी की थी जिसके चलते हुए दोनो के बीच आपसी विवाद के चलते हुए गुडिया सुना घर पर आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है फौजी रामचंद्र का कहना है कि हम घर में मौके में नहीं थे सुबह भुसा भरने के लिए हार गए थे गुडिया ससुराल में कमरे के छत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है ना तो कुछ उसके ऊपर तकलीफ था ना उसको मां का माई के पचरा ने निकाला है कि हमार लड़की फोन पर बातचीत की थी जिसमें गुड़िया बताओ था अपने मां-बाप से कि उस्ताद खाने का पीने को तकलीफ दे रहे थे और उसकी जो साथ थी वह दोस्त आने देती थी मन नेकी जब मौके पर बढ़िया को देखा गया है तो उसके शरीर में मार और मार की उसके शरीर पर मार की चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं पर पुलिस का कहना है कि गुड़िया के शरीर में किसी तरह की चोट नहीं थी या तो आत्महत्या कर ली है रामचन्द्र दूसरी शादी की है जिसमें फौजी रामचंद्र ने पहली औरत को महोखर गांव से शादी करके लाया था जिसके 5 लड़कियां थी लड़कियां के कारण उसने दूसरी शादी बीवी के कहने पर की है जब गुड़िया को शादी करके घर लाया है इसके बीच में दोनों औरतों के बीच में झगड़ा होता था और हमेशा उसके साथ खाने पीने की तकलीफ दी जा रही थी और मारपीट भी किया जाता था गुड़िया हर बात अपने मायके वालो से फोन पर बताया करतीं थी उसके पिताजी ने फोन पर समझा देते थे कहते थे कि बिटिया इस समय लाख डॉन चल रहा है तो साधन नहीं आते हैं और लाख डॉउन के बाद मैं ससुराल आपको लेने आऊंगा जिसके सूचना पर मायके वालों को पता चला है कि गुडिया फांसी लगाकर खत्म हो गई है जब मायके वाले मौके में पिता आकर गुड़िया को देखा है तो इन लोगों का आरोप है कि पति और पहले वाली औरत मिलकर गुड़िया को मारकर फांसी पर लटका दिया है इनका कहना है कि हमारी लड़की गुड़िया फोन पर बात करती थी कि जो पहले वाली औरत है शकुंतला वह हमेशा मुझे खाने-पीने में तकलीफ देती है और रामचंद्र फौजी से हमेशा मरवाती है इनकी राजी खुशी में शादी हुई है ऐसे क्या इनके बीच में विवाद हुआ की गुड़िया मौत की अंजाम ले चुकी थी पनवारी थाने की पुलिस को कहना है कि पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है जब पीएम रिपोर्ट आएगी तभी पता पीएम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी 20 अप्रैल 2020 की घटना है समय 3:00 दिन का मामला है आज पंचनामा करके पोस्ट मॉडल के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है इस मामले में तिदवारी थाने का एस ओ नीरज सिंह का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही कार्यवाही की जाएगी