बांदा जिला के पिपरगवा में अचानक आग लगने से पूरा घर जलकर राख हो गया। पीड़ित महिला बंदना का कहना है कि वह सुबह बच्चों को छोड़ मज़दूरी के लिए चली गयी थी। अचानक 4 बजे घर मे आग लग गयी। जब तक वह वापस आईं तक तब सारा सामान जल चुका था।
गांव वालों की मदद से आग बुझाई गयी। प्रधान को जानकारी देने पर उसने भी अन्य लोगों के साथ आग बुझाने में मदद की। मौके पर लेखपाल ने पहुंचकर मामले की रिपोर्ट बनाई और आगे जमा कर दी जिसके जरिये पीड़ित परिवार को मुआवज़ा मिलेगा।
ये भी देखें – टीकमगढ़: दुकान में आग लगने के दो महीने बाद भी नहीं मिला लोगों को मुआवज़ा
महिला की मांग है कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास दिलाया जाए। वह गरीब है और उसके सर्दी के सारे कपड़े भी जल चुके हैं। वहीं प्रधान ने यह आश्वासन दिया है कि आवास की सूची में महिला का नाम डाल दिया जाएगा जिससे उसे सरकार की तरफ से मिलने वाली मदद मिल जाएगी।
ग्राम पंचायत प्रधान आशा देवी का कहना है कि जब आग लगी थी तब उनका लड़का मौके पर पहुंचा था। वह गरीब महिला है उसकी मदद जरूर की जाएगी। उसे प्रधानमंत्री आवास मिल जाएगा और लेखपाल को बुलाकर मौके का ब्यौरा करा दिया गया है जिसमें उसको सरकार की तरफ से मुआवजा मिल जाएगा।
लेखपाल राजेंद्र निगम ने बताया है कि कुल 25,000 का नुकसान जांच में निकलकर आया है। इसकी रिपोर्ट तहसील में जमा की गई है। तहसीलदार द्वारा एक हफ्ते के अंदर मुआवज़ा दे दिया जाएगा।
ये भी देखें – आगरा: पुलिस थाने से 25 लाख रूपए चोरी करने वाले दलित व्यक्ति की जेल के अंदर हुई मौत
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)