बाँदा : तिंदवारी ब्लॉक, गाँव भिड़ौरा में 5 अप्रैल 2022 को सात घरों में आग लग गयी। ग्रसित रामसखी के अनुसार जब घर में आग लगी तो वह खेत में गेहूं काटने गयी हुई थीं। कुछ गाँव वालों की मदद से आग बुझाई गयी। महिला ने बताया कि घर में तकरीबन 1 लाख 39 हज़ार रूपये उसने अपने बेटे की शादी के लिए रखे हुए थे। वह भी आग में जल गए। वह चाहती है कि सरकार की तरफ से उसे आर्थिक मदद दी जाये। वहीं अन्य ग्रसित व्यक्ति भूरा यादव का लगभग 50 लाख रुपयों का नुकसान हुआ है।
ये भी देखें – बुंदेलखंड : यूपी जल योजनाओं के लाभ से वंचित ग्रामीण क्षेत्र
जानकारी के अनुसार, गाँव के प्रधान द्वारा घटना का शिकार हुए लोगों को 10-10 किलो गेहूं, चावल व 150 रूपये किलो तेल दिलवाया गया है।
लेखपाल राकेश कुमार ने जितना भी नुकसान हुआ है उसकी रिपोर्ट बनाकर तहसीलदार को सौंप दी है। लोगों को एक हफ़्ते के अंदर मुआवज़ा मिल जायेगा। वहीं दो लोग जिनकी पासबुक जल गयी है उनकी नई पासबुक बन जाने के बाद उनके खातों में मुआवज़े का पैसा डाल दिया जाएगा।