खबर लहरिया खेती बाँदा- पिपरमिंट की खेती से चमकी भभुआ गाँव के किसानों की किस्मत

बाँदा- पिपरमिंट की खेती से चमकी भभुआ गाँव के किसानों की किस्मत

जिला बांदा ब्लाक बबेरू गांव भभुआ यहां के किसान का कहना है कि चलते फिरते एक नई तरीका किसान ने सोचा जहां पर पिपरमिंट की खेती बुंदेलखंड में नहीं होती थी नये तरीके किसान ने अपनाया जिससे किसानों को 4 गुना पिपरमिंट की खेती से फायदा हुआ है किसान साले बढ़ रहा है एक किसान से शुरुआत हुई है सूर्य सिह का कहना है कि हमको लगा कि क्यों नहीं हम अपने खेत में करें और इसका फायदा उठाएं कितना किसानों को फायदा है एक दरकी में तीन बार फसल काटने को मिलती है जब किसान कोख तीन बार फायदा है तो क्यों नहीं फायदा का लाभ उठाएं इस फायदे से काफी किसान गांव में हो चुके हैं अब और किसान खोज रहे हैं