खबर लहरिया ताजा खबरें बाँदा: तिंदवारी स्वास्थ्य केंद्र में सुविधा नदारद

बाँदा: तिंदवारी स्वास्थ्य केंद्र में सुविधा नदारद

जिला बांदा ब्लॉक तिन्दवारी प्राथमिक स्वास्थ केंद्र तिवारी का बना शराबी का अड्डा रानी शर्मा सीट का देखने को मिली मनमानी जिला बांदा ब्लाक  तिंदवारी स्वास्थ्य केंद्र में बना शराबी का अड्डा

जहां पर यूनानी फार्मासिस्ट के देखने को मिल रही है मनमानी कई बार मरीजों ने उच्चअधिकारी को शिकायत पत्र दिया है पर तिंदवारी स्वास्थ्य केंद्र मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कोई कार्यवाही करने के लिए नहीं तैयार है

जबकि लोगों का आरोप है कि जहां पर मरीज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाएं लेने के लिए जाते हैं और इलाज सही ढंग से कराने के लिए अस्पताल के चक्कर लगाते रहते हैं पर वहां का यूनानी फार्मा सेट के द्वारा उनको बाहर की दवाइयां लिखी जाती हैं

जो डिलीवरी महिला डिलीवरी के लिए जाती हैं वहां पर कई तरह की दिक्कतें सामने देखने को मिली है ना सही से वहां पर मरीजों के लिए बेड भी नहीं हैं और वहां पर डिलीवरी को खाने की व्यवस्था भी नहीं है जो महिला डिलीवरी के लिए जाती हैं खुद के लोग अपने पास से खाना की व्यवस्था खाने कपड़े की व्यवस्था करके ले जाते हैं

अगर नहीं ले जाते हैं तो इस तरह की ठंडी में वहां पर डिलीवरी और डिलीवरी के साथ जो महिलाओं जाती है उन भी ढूंढती रहती हैं सरकारी नेम है डिलीवरी को सुविधाएं देने के लिए तो क्यों नहीं वहां पर सारी सुविधाएं लोगों को नहीं मिलते हैंउपस्वास्थ्य केंद्रों का बुरा हाल, चिकित्सा सुविधाओं के साथ सफाई व्यवस्था भी बेहाल

वहां पर देखा जाए तो वह तो शराब की पड़ी मिली है क्या वहां पर शराबियों का अड्डा है और साफ-सफाई भी नहीं है नाली गन्दगीै से बजबज रहे हैं और पानी पूरी अस्पताल के अगल-बगल फैला हुआ है इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी संतोष कुमार से बात की गई है

जिसमें संतोष कुमार चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि वहां पर जाकर जाच करवाये जाएगा अगर फार्मासिस्ट के कमी देखने को मिलेगा तो उनके ऊपर कार्यवाही जरूर की जाएगी और हटवा दिया जाएगा