जिला बांदा ब्लाक तिदंवारी गांव जरिया और दतरौली इस गांव की सफाई 1 माह से बंद पड़ी हुई है पानी के लिए लोग परेशान हो रहे हैं जबकि कनेक्शन वहां पर 60 बताए गए हैं और जरिया में लगभग 30 कनेक्शन बताएगा है दोनों गांव के मिलाकर 90 कनेक्शन बताए जा रहे हैं अब लोग का आरोप है कि हमारे गांव में 3 माह से पानी की सप्लाई के लिए बहुत भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है कई बार तिन्दवारी जल संस्थान को सूचना दी गई है
पर जेई इस मामले में आज तक कोई कार्यवाही नहीं की है जो कर्मचारी हैं लाइनमैन उन लोग आए थे और यहां के मोटर खोल कर ले गए हैंऔरा बताया है कि मोटर जल जाने से गांव की सप्लाई बंद है इसलिए लोगन की मांगे हैं कि हमारे गांव की सप्लाई कब तक बंद रहेगी यह तो अधिकारी द्वारा लापरवाही की जा रही है अगर अधिकारी चाहे तो तत्काल ही मोटर दूसर बदला सकते है जबकि अधिकारी भी इस मामले में लापरवाही कर रही है तो कर्मचारियों क्या कर सकते हैं उनका कहना है कि गांव की सप्लाई जल्द ही नहीं चालू की जाएगी तो हम अनशन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे सप्लाई जब गांव में नहीं हो रही है तो बिल किस बात का दिया जा रहा है
2 साल से खराब पड़ा हैंडपंप, कैसे हो पानी की पूर्ती
तिन्दवारी जल संस्थान के जेई आर एल मौर्य का कहना है कि या मामला मेरे संज्ञान में खुद ही लोग लापरवाही करते हैं 24 घंटे सप्लाई चालू रहते हैं इसलिए मोटर जल जाते हैं अभी 1 माह पहले नई मोटर रखी गई थी दो हफ्ता नहीं सही से चल पाई है तुरंत ही मोटर जल गई है जब लोग खुद के लापरवाही करते हैं सप्लाई 24 घंटे चालू रखते हैं इसलिए मोटर गर्म हो जाती हैं इसलिए जल गई हैं जल्दी मोटर नहीं मिल पाएगी जब ऊपर से मोटर आएगी तभी वहां का मोटर बदला जाएगा इसके बाद गांव की सप्लाई चालू की जाएगी