बांदा जिला, जसपुरा ब्लॉक के कई गाँवों के किसान खाद न मिलने की वजह से पैलानी तहसील में ज्ञापन देने आये हैं। पुष्पेंद्र सिंह चुनाले का कहना है कि सरकारी केन्द्रो में खाद नहीं आती। खाद न होना इस समय किसानों की सबसे बड़ी समस्या है। लोगों का कहना है कि बिजली विभाग से भी सिर्फ 6 घंटे बिजली मिलती है जबकि 12 घंटे मिलनी चाहिए।
ये भी देखें – वाराणसी खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी: कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियाँ उड़ाते दिखे अफसर
किसानों का कहना है कि अगर उन्हें 12 घंटे बिजली मिले तो वह पलेवा समय से कर सकते हैं। वह कहते हैं कि प्राइवेट दुकानों में नकली खाद दी जाती है। धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि अगर दो दिन के अंदर किसानों को सरकारी केंद्रों में खाद नहीं मिलेगी तो किसान सड़क पर उतरेंगे और चक्का जाम करेंगे।
पैलानी के तहसीलदार तिमराज सिंह का कहना है कि उन्होंने बिजली विभाग को फोन करके 12 घंटे बिजली देने को कहा है। इसके साथ ही केंद्रों में भी दो दिनों के अंदर खाद भेजी जायेगी। अगर ऐसा नहीं होता तो उनके ऊपर कार्यवाही की जायेगी।
ये भी देखें – टीकमगढ़: सरकारी खाद सेंटर पर खाद लेने के लिए रोज़ाना लग रहीं किसानों की लाइन
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)