बांदा : तिंदवारी ब्लॉक, महेदु गांव के 25 वर्षीय प्रियांशु ने 9 मई की दोपहर को बबूल के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की मां सुमन ने बताया कि वह 11 बजे बकरी चराने के लिए खेत में गया था। वहां उसने फोन से मां से भी बात की थी। मां से घर आने को कहा और फ़ोन काट दिया। 2 घण्टे बाद कुछ बकरी चराने वाले लोगों ने गांव में यह जानकारी दी। जिसके बाद मृतक की पहचान की गयी।
ये भी देखें – वाराणसी: नशे में धुत पिता ने अपने बच्चे की ही ले ली जान, परिवार का आरोप
पिता मज़दूरी के लिए बाहर गए हुए थे और मां बाज़ार करने तिंदवारी गयी हुई थीं। गांव वालों द्वारा सूचना पाकर परिवार स्तब्ध रह गया। इसके बाद घटना की सूचना चिल्ला थाने में दी गयी।
चिल्ला थाने के प्रभारी आनंद कुमार ने बताया कि वह मौके पर पहुंचे थे। पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी।
ये भी देखें – टीकमगढ़ : पंखे पर लटका मिला 30 वर्षीय महिला का मृत शरीर
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें