शहर बांदा| यहां के सभी सभासदों ने मिलकर आज सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा है उनका आरोप है कि बांदा शहर में विकास कार्य को लेकर बहुत ही भ्रष्टाचार चेयरमैन द्वारा किया जा रहा है
जिसकी जांच भी हो रही थी लेकिन वह भी पूरी नहीं हो पाई और लंबित पड़ी है इसलिए उस जांच को तत्काल पूरा कराया जाए और भ्रष्टाचार को रोक कर उसके खिलाफ कार्यवाही की जाए| इसको लेकर सभी सभासद 10 फरवरी से अशोक लाट पर अनशन पर बैठे हैं| सभासदों का कहना है कि पिछले साल जांच की मांग की गई थी जिसकी जांच भी विभाग द्वारा करवाई जा रही थी लेकिन वह बीच में ही रोककर लंबित कर दी गई है
इसलिए बहुत से विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं जो प्रस्तावित भी है इसलिए वह यहां पर अनशन पर बैठे हुए हैं क्योंकि मुहल्लों का विकास ना होने के कारण मोहल्ले के लोग भी उन्हें ताना देते हैं और अगर वह चेयरमैन से कुछ कहते हैं तो वह उन्हें गाली गलौज और मारने की धमकी भी देते हैं इसलिए वह आमरण अनशन पर है और जब तक उनकी सुनवाई नहीं होगी वह अनशन पर ही बैठे रहेंगे| सिटी मजिस्ट्रेट सुरेंद्र सिंह का कहना है कि मैं अभी 15 दिन पहले ही आए हुए हैं लेकिन जो भी कार्य शेष है लिस्ट में है
वाराणसी: कचहरी मुख्यालय पर सरदार सेना के लोगों ने अपनी मांगों को लेकर दिया ज्ञापन
वह जल्द ही करवाए जाएंगे और जांच भी पूरी करवाई जाएगी इन लोगों का ज्ञापन ले लिया गया है इसमें आप लोगों की आठ मांगे लिखे हुए चेयरमैन भी यही चाहते है की उनका कार्य हो विकास हो और काफी लम्बे समय से कुछ विवाद चल रहा है वो कार्य के प्रति है हर एक सभासद चाहता है की उनके वहा कार्य और प्रशासन ये चाहता है की पहले ज़्यादा आवश्यकता हो वहा काम हो हो इसको देखता हु और जल्द ही काम करवाया जायेगा जो भी विकास नहीं हुआ है जिसमे ज़्यादा काम बाकी है उसको पहले किया जायेगा अभी पहले के पैसे भी बाकी थे