खबर लहरिया ताजा खबरें वाराणसी: कचहरी मुख्यालय पर सरदार सेना के लोगों ने अपनी मांगों को लेकर दिया ज्ञापन

वाराणसी: कचहरी मुख्यालय पर सरदार सेना के लोगों ने अपनी मांगों को लेकर दिया ज्ञापन

वाराणसी जिले में 11 फ़रवरी 2020 को कचहरी मुख्यालय पर सरदार सेना के लोगों ने अपनी पांच मांगो को लेकर एसी. एम फोस फ़ोर्स, को पत्र सौपा

जिला वाराणसी में 11.2.2020.को कचहरी मुख्य पर आज सरदार सेना के लोगों ने अपनी मागो को लेकर धरना प्रदर्शन किया और एसीएम फोस को पत्र सौपा। डा आर एस पटेल राष्ट्रीय अध्यक्ष का कहना है कि सभी लोग इस समस्या से जूझ रहे है  और  पाच सूतू मागो को लेकर आज हम लोगों ने धरना प्रदर्शन किया है हमारी यह माग है कि राष्ट्रपति व राज्यपाल को संबोधित के खिलाफ पत्र सौपा गया हैछतरपुर: सड़क निर्माण न होने से डेढ़ सौ लोग कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे

भारत में ओबीसी अल्पसंख्यकको एव मुस्लिमै की सम्पूर्ण आबादी लगभग असी से नबे प्रतिशत है इसके बावजूद सामंतशाही सरकार द्वारा सम्पूर्ण वंचित के अधिकारो पर लगातार कुठाराघात किया जारहा है इस मुद्दे को लेकर पहले भी तमाम तहसील और मुख्य पर पत्र सौपा है। लेकिन अब तक कोई परिणाम नहीं मिला है  यूपी सरकार के राज्य सड़क परिवाहन निगम द्वारा 28.1.2020.को 250 परिचालाको के पद का विज्ञापन दिया गया है जिसमें ओबीसी और एससी का आरक्षण पूणँतया शून्य कर दिया गया आखिर क्यों। एनाआरसी नहीं बल्कि केन्द्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय जातिगत जनगणना तत्काल कराया जाय ताकि समस्या वंचित वगो का सम्पूर्ण भागीदारी सुनित्रित किया जा सके सामाजिक शैक्षणिक और आथिक दृष्टिकोण से देश में समानता लागू हो सके । ओबीसी विधाथियो के छात्रवृत्ति में योगी सरकार द्वारा धोका आखिर क्यो बताते चले कि इस जातिवादी सरकार ने पिछले वष भी ओबीसी अभ्याथियो के छात्रवृत्ति को रोक दिया था क्यो इनका कहना है कि हम लोगो की मागे नहीं पुरा होगा तो आगे बहुत बडा आंदोलन करेंगे अब तक तो बस ज्ञापन और पत्रों के माध्यम से मांगे ज़ाहिर की है लेकिन अब आन्दोलन करेंगे हम सभी लोग