जिला अधिकारी के निर्देश पर गरीबों और असहायों के लिए शुरू किया गया कम्युनिटी भोजन।
बांदा: जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह के निर्देश पर सदर तहसील में 7 मई से कम्युनिटी किचन एसडीएम सुधीर कुमार ने शुरू कराया। साथ ही अपर जिलाधिकारी सन्तोष बहादुर सिंह ने कम्युनिटी किचन के माध्यम से गरीब और असहाय लोगों को समय से भोजन के पैकेट पहुंचाने के लिए सभी तहसीलदारों को निर्देशित किया है। अब जिले की पांचों तहसीलों बांदा, बबेरू, पैलानी, अतर्रा और नरैनी के तहसीलदार भोजन वितरण की व्यवस्था करेंगे।
गरीबो और असहायों का भरेगा पेट
बता दें कि कोरोना महामारी के चलते जितने लोग बीमारी से परेशान हैं। उससे ज्यादा काम धंधा चौपट होने से रोजी रोटी के लिए दर-दर भटक रहे हैं। ऐसे लोग जो शहरों, बाज़ारो और दुकान में भीख मांगकर अपना पेट भरते थे। अब उनकी भूख कैसे मिटे, जब लॉक-डाउन के चलते सब बन्द है। इसके साथ ही बहुत से ऐसे लोग जो गरीब और असहाय हैं। उनके पास भूखमरी मुंह फैलाये सामने खड़ी है, उनका क्या? वह कैसे भूख मिटाएं ? तो ऐसे ही लोगों के लिए जिला प्रशासन ने कम्युनिटी किचन की व्यवस्था शुरू की है। इस किचन से रोज सौकड़ों लोगों का पेट भरेगा।
कम्युनिटी किचन प्रभारी बनाये गए रजिस्ट्रार कानूनगो
इसकी शुरुआत भी हो चुकी है पिछले साल जैसे। तहसील से मिली जानकारी के अनुसार सदर तहसील में आज 150 पैकेट बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, जिला अस्पताल, संकट मोचन मन्दिर, अशोक लॉट और पुस्तकालय के पास गरीबो को तहसीलदार अवधेश निगम द्वारा वितरित किए गए हैं। तहसील में एक 24 घण्टे संचालित रहने बाला कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। ताज़ा व पौष्टिक खाना बनवाने की जिम्मेदारी कम्युनिटी किचन प्रभारी रजिस्ट्रार क़ानूनगो राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा को दी गई है।
सदर तहसील एसडीएम सुधीर कुमार ने बताया कि कम्यूनिटी किचन में साफ सफाई के साथ कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रख कर सभी जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट उपलब्ध कराए जाते रहेंगे।
द्वारा लिखित – मीरा देवी
कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।