खबर लहरिया जिला बाँदा: हारमोनियम बजाकर लोगों को कर रहे हैं मनोरंजन, गाँव तारा के अमरनाथ

बाँदा: हारमोनियम बजाकर लोगों को कर रहे हैं मनोरंजन, गाँव तारा के अमरनाथ

उत्तर प्रदेश के बाँदा जिले के गाँव तारा के रहने वाले 30 साल के अमरनाथ हारमोनियम बजाकर लोगों का मनरोंजन करने का काम करते हैं। वह बाँदा के अलावा अन्य जिलों में भी जाकर लोगों के सामने अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने हमीरपुर, महोबा, चित्रकूट और कानपुर आदि जिलों में अपने गीतों के ज़रिये काफी नाम कमाया है। वह सोहर नवरात्रि, शादी, विवाह और राम कथा आदि गीतों को गातें हैं।

अमरनाथ कहते हैं है कि उन्हें बचपन से ही हारमोनियम बजाने का शौक था। गुरु के रूप में उनके पिताजी ने ही उन्हें यह कला सिखाई। इसके आलावा वह खेती के काम में भी अपने पिता का हाथ बंटाते थे। जब कहीं कोई कार्यक्रम होता तो वह वहां भी जाते। लोगों को उनके गीत और हारमोनियम से निकलने वाली धुन सुनना काफी पंसद आता। उन्होंने अपनी पढ़ाई दसवीं तक की है। वह कहते हैं कि उनके पिताजी बांदा की मंडली में थे। जब कोई उनके पिताजी को बुलाता तो वह भी जाते। इसी तरह से धीरे-धीरे उन्होंने भी अपनी पहचान बना ली और लोग उन्हें जानने लगे।

कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।