बाँदा जिले के जसपुरा ब्लॉक के हरबंस पुरवा गाँव के लोगों का आरोप है कि एक महीना पहले तो एसओ ने कृष्ण लीला का आयोजन का आश्वाशन दिया था लेकिन इसके बावजूद भी कृष्ण लीला का आयोजना नहीं कराया गया। कार्यक्रम के आयोजन के लिए 25 लोगों ने साइन भी किया था। अब दो महीने बाद 15 अक्टूबर 2021 को लगभग 20 लोगों के खिलाफ चालान बनाकर नोटिस भेजा गया था। इसकी कार्यवाही की मांग करते हुए लोग 28 अक्टूबर को भी लोग पैलानी तहसील के चक्कर काटते हुए दिखें।
ये भी देखें – वाराणसी : 2022 के चुनाव में सपा पार्टी ने शुरू की आने की तैयारी
लोगों का कहना है कि 25 साल के युवा का भी चालान काटा गया है। पुलिस दबंगई कर रही है। लोगों का कहना है कि अगर उन्होंने चालान नहीं भरा तो एक लाख रूपये का जुर्माना भरने का भी आदेश दिया गया है। इसी वजह से लोग अब मुचलका नहीं भरना चाहते और आगे की कार्यवाही करना चाहते हैं। लोगों ने पैलानी के एसडीएम को ज्ञापन देकर मांग की है कि जब मेले का आयोजन ही नहीं हुआ तो चालान कैसा। एसडीएम राजेश कुमार ने आश्वाशन दिया है कि पैलानी थाने में मामले का निराकरण होगा और लोगों के चालान निरस्त किये जाएंगे।
पैलानी थाने के एसओ अर्जुन सिंह का कहना है कि अगर किसी तरह के मेले का आयोजन नहीं कराया गया है तो लोग मुचलका भरकर अपना सेंड करें कि यहां पर किसी तरह के कृष्ण मेले का आयोजन नहीं कराया गया है और मुकदमा नहीं लिखा गया है। किसी तरह की कार्यवाही नहीं की गई है। इसके साथ ही पैलानी के एसओ ने 15 लोगों का 107, 16 का चालान बनाकर भेज दिया है इसलिए लोग परेशान हैं।
ये भी देखें – ललितपुर : राशनकार्ड से कटा परिवार का नाम, नहीं मिल रहा राशन
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)