बाँदा : सभासद पर चेम्बर में घुसकर अभद्रता करने का आरोप लगाया गया है। जिसे लेकर कोतवाली में दरख़्वास्त दी गयी है।
बांदा। एक बार फिर से नगर पालिका अध्यक्ष मोहन साहू और सभासदों के बीच लड़ाई झगड़े का माहौल सामने आ गया है। इस तरह की नोक-झोंक इन लोगों के बीच बांदा वासियों को देखने को मिल ही जाती हैं। यह मामला अकेला कोई नया नहीं है। इस बार नगर पालिका अध्यक्ष ने दो सभासदों पर बदसलूकी, जान से मारने की धमकी और विभागीय फाइल फाड़ देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कोतवाली प्रभारी को दरख़्वास्त दी है।
गाली गलौज और जान से मारने की धमकी
अध्यक्ष ने कहा है कि 14 जुलाई की दोपहर वह अपने चेंबर में बैठे हुए थे तभी सभासद यूसुफ फरीदी और रज्जाक अपने साथ पूर्व सैनिक रामदीन को लेकर आए। उनके साथ अभद्रता की और जान से मारने की धमकी दी। वहां रखी एक फाइल फाड़ दी। अध्यक्ष का कहना है कि सभासदों ने कोई भी सरकारी काम न करने देने की धमकी दी है। यह भी कहा कि इसके पूर्व एक फाइल सभासद छीन ले गए थे। उसमें फर्ज़ी हलफनामे लगे थे।
अध्यक्ष ने कोतवाली नगर में दी दरख़्वास्त
अध्यक्ष ने अपनी दरख़्वास्त में कहा है कि घटना के समय सभासद आदर्श कुमार त्रिपाठी व कुश शुक्ला और लिपिक सौरभ निगम मौजूद थे। उन्होंने देखा व सुना है। अध्यक्ष ने तहरीर के साथ वीडियो की पेन ड्राइव भी पुलिस को दी है। नगर क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि अध्यक्ष की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी दोनों सभासदों और पूर्व सैनिक रामदीन के विरुद्ध धारा 353, 504, 506 व 427 आईपीसी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
सभासदों ने खारिज किए आरोप
नगर पालिका सभासद युसूफ फरीदी और अब्दुल रज्जाक का कहना है कि छह से ज्यादा सभासद अपने क्षेत्रों की कुछ समस्याओं को लेकर अध्यक्ष के पास गए थे। बकरीद में लाइट व्यवस्था के बारे में बात करनी थी। अध्यक्ष अपनी बात मनवाना चाहते थे। खुद ही अपनी मेज फेंक दी और वीडियो बना लिया। सभासदों ने कहा कि एक अन्य कोई व्यक्ति जिसे वह नहीं जानते वह अपने काम को लेकर अध्यक्ष से उलझ गया था। उसका हम सभासदों से कोई मतलब नहीं था। हम पर लगाए जा रहे आरोप गलत हैं। मौके पर ईओ भी मौजूद थे उनके पास भी वीडीओ क्लिप है।
इस खबर को मीरा देवी द्वारा लिखा गया है।
कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।