खबर लहरिया क्राइम चित्रकूट: कर्वी कोतवाली में नही रहा कानून का खौफ, महिला के साथ हुई छेड़खानी

चित्रकूट: कर्वी कोतवाली में नही रहा कानून का खौफ, महिला के साथ हुई छेड़खानी

चित्रकूट जिले मे रेफ छेडछाड महिलाओं पर होने वाली हिंसा कम होने का नाम नहीं ले रही जैसे लोगों मे कानून का खौफ नहीं रह.गया हो ऐसा ही 1मामला चित्रकूट जिले के कोतवाली कर्वी के अंतर्गत एक गांव का मामला सामने आया एक महिला का आरोप है की वो 1 अगस्त को अपने घर मे अकेली थी परिवार वाले खेत पर गए हुए थे गांव का ही चुनकावन लगभग तीन बजे दोपहर मे आया और मुझसे आधार कार्ड मांगने लगा बोला कालोनी दिलाऊंगा मैने मना किया की मै नहीं जानती जब घर मे सब होंगे तो उनसे ही लेना वो जिद टरने लगा बोला दिखाओ मै पहचान लूंगा और तुम्हें कालोनी मिल जाएगी |

मै अंदर जाकर अधार कार्ड निकालने लगी तभी पीछे से चुकावन आ गया और मुझे पिछे से कसकर फकड लिया बोला बेहवार कमा लो मै चिल्लाने लगी जब तक उसने मेरी साडी खोल दी और ब्लाउज पेटीकोट बाड दिया मेरी गोद मे मेरा बच्चा था अपने बचाओ करने मे वो भी गोद से गिर गया उसने मेरे शरीर मे हांथ लगता गाल काटे जब मै चिल्लाने लगी तो वो भाग गया जब शाम मे घर वाले आए तो मैने सारी बात बताई पीड़ित महिला के पति का आरोप.है चुनकावन गांव नाते रिश्ते मे मेरी पत्नी का ससुर लगता है |

उसने इस तरह की हरकत की मेरी पत्नी के साथ रेप करने की कोशिश करी कालोनी का लालच देकर घर पर कोई नहीं था मेरी पत्नी और बच्चे अकेले थे हमारा घर बारिश मे गिर गया था तो हमने चुनकावन से रहने के लिए घर लिया था ये कह कर की हम अपना किसी तरह कच्चा ही बनवा कर तुम्हारा घर खाली कर देंगे कुछ दिनो के लिए दे दो उसने रहने के लिए घर तो दिया लेकिन उसके बदले हमारी इज्ज़त का सौदा करेगा हमे नहीं पता था हम दो अगस्त को पूरे दिन कोतवाली कर्वी मे बैठे रहे पूलिस समझौते का दबाव बनाती रही रिपोर्ट नहीं लिखी गई जब वानांगना संस्था से सहयोग मिला तब तीन अगस्त को हमारी रिपोर्ट लिखी गई