खबर लहरिया कौशांबी Balasore train accident : बिना तथ्य के हादसे के लिए आमिर खान को ठहराया दोषी, सीपीआरओ ने किया स्पष्ट

Balasore train accident : बिना तथ्य के हादसे के लिए आमिर खान को ठहराया दोषी, सीपीआरओ ने किया स्पष्ट

reason for train accidents in India, who is responsible?

                                                       ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेनों में हुई टक्कर की फोटो/ ATUL LOKE / THE NEW YORK TIMES

Balasore train accident : सोशल मीडिया पर इस समय बालासोर मामले को लेकर आमिर खान नाम के व्यक्ति को बिना किसी पुख्ता सबूत के ट्रेंड कर दोषी बनाकर ट्रोल किया जा रहा है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में आमिर को बालासोर ट्रेन हादसे का आरोपी बताते हुए यह लिखा गया कि वह अपने परिवार के साथ भाग गए हैं।

वहीं दक्षिण पूर्व रेलवे के सीपीआरओ आदित्य कुमार चौधरी ने सारे आरोपों को खारिज करते हुए बताया,”कुछ मीडिया रिपोर्ट्स आ रही हैं कि बहनागा का एक कर्मचारी फरार और लापता है। यह तथ्यात्मक रूप से गलत है। पूरा स्टाफ मौजूद है और पूछताछ का हिस्सा है। वे एजेंसी के सामने पेश हो रहे हैं।”

 

इसके साथ ही क्योंकि इसमें ‘आमिर खान’ नाम आ रहा है तो इसमें हिन्दू-मुस्लिम का कोण भी जोड़ा जा रहा है और उसके समुदाय को दोष दिया जा रहा है। इससे पहले भी जब ट्रेन हादसे की खबर सामने आ रही थी तब घटनास्थल पर मौजूद मस्जिद को लेकर भी धार्मिक रौष फैलाने की कोशिश की गई थी और अब नाम के आधार पर साम्प्रदायिक हिंसा फैलाने की कोशिश दिख रही है क्योंकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स इस नाम को काफी उछालने का काम कर रही है।

ये भी देखें – भारत में होने वाले ट्रेन हादसों की जानें वजह, ज़िम्मेदार कौन? 

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke