भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण मंगलवार से शुरू हो चुका है व इसी के साथ कांग्रेस पार्टी कल यूपी के बागपत जिले पहुंची है। इस यात्रा के दौरान यूपी के कई जिलों से लोग आए हुए थे और इस यात्रा का हिस्सा बने।
ये भी देखें – कौशांबी : मछुआरे हुए बेरोज़गार
खबर लहरिया की टीम भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए लोगों से बातचीत की। बहुत से लोग कांग्रेस पार्टी के प्रेसीडेंट राहुल गांधी के समर्थन में वहाँ पर उपस्थित थे। उनका कहना था कि वर्तमान में उपस्थित पार्टी नें जो देश की अर्थव्यवस्था का बुरा हाल कर रखा। बेरोज़गारी के चलते नौजवान सड़कों पर स्टॉल लगाने को मजबूर हो चुके हैं। देश की इस दुर्दशा को आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी ही ठीक कर पायेगी।
लोगों की कांग्रेस पार्टी से काफी उम्मीदें हैं और वह चाहते हैं कि अगले चुनाव में देश के प्रधानमंत्री राहुल गाँधी ही बने।
ये भी देखें – बुंदेलखंड : पर्यावरण और मानव जीवन के लिए खतरा बना खनन
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’