खबर लहरिया ताजा खबरें अयोध्या मंदिर के मुद्दे पर वीएचपी द्वारा 4 महीने तक कोई आन्दोलन नहीं निकाला जाएगा

अयोध्या मंदिर के मुद्दे पर वीएचपी द्वारा 4 महीने तक कोई आन्दोलन नहीं निकाला जाएगा

साभार: ट्विटर

अयोध्या में जहाँ राम मंदिर निर्माण को लेकर काफी समय से धर्म सभा का आयोजन किया जा रहा था, अब विश्व हिन्दू परिषद् (वीएचपी) द्वारा इन सब पर रोक लगा दी गई है। उनका कहना है कि लोकसभा चुनाव खत्म होने तक अगले चार महीनों के लिए राम जन्मभूमि मुद्दे पर उनके द्वारा कोई आंदोलनकारी कार्यक्रम नहीं निकाला जाएगा।

भाजपा सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट से अयोध्या में 67 एकड़ ज़मीन वापस करने की अनुमति – विवादित स्थल से सटे – राम जन्मभूमि न्यास सहित अपने मूल मालिकों को देने की मांग के एक हफ्ते बाद, विश्व हिन्दू परिषद् द्वारा ये फैसला लिया गया है।

वीएचपी के अनुसार प्रयागराज में हाल ही में हुई धर्म संसद में यह निर्णय लिया गया था।

वीएचपी के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार का कहना है कि “हम अगले चार महीनों में कोई भी आंदोलन कार्यक्रम नहीं करेंगे। यह तय किया गया है क्योंकि हर किसी को यह महसूस होता है कि चुनाव के समय इस तरह के आंदोलन, जिसमें राम मंदिर बनाने की मांग शामिल है, एक छोटा चुनावी मुद्दा बन सकता है और राजनीति में शामिल हो सकता है। इसलिए इस मुद्दे को अगले चार महीनों के लिए राजनीति से बचाने का प्रयास किया जा रहा है”।

आलोक कुमार के अनुसार चार महीने बाद, वीएचपी इस स्थिति की समीक्षा करेगी और अपने अगले कदम की योजना बनाएगी। उन्होंने कहा, “हम जन जागरण कार्यक्रम करेंगे, लेकिन कोई आंदोलन नहीं करेंगे। जब आंदोलन किया जाता है, तो विभिन्न राजनीतिक दल या तो पक्ष में होते हैं या मुद्दे के खिलाफ। लेकिन हम इस मुद्दे पर एक आम सहमति चाहते हैं”। जिस कारण ही ये फैसला लिया गया है।