जिला अयोध्या में 11 मई को मतदान का दूसरा चरण होने वाला है। दशरथ कुंड के वार्ड नंबर-30 से रफीकुल निशा पार्षद पद की प्रत्याशी के तौर पर नगर निकाय चुनाव में पहली बार खड़ी हुई हैं। यह वार्ड नगर पालिका में पहली बार जुड़ा है। इससे पहले यह नगर पंचायत में था। इससे लोगों में विकास की काफी उम्मीदें जाग गई हैं। रफीकुल निशा के जेठ अतीक अहमद कम्युनिस्ट पार्टी से पार्षद थे। इस बार उन्होंने रफीकुल निशा को चुनावी मैदान में उतारा है।
ये भी देखें – बांदा : चुनावी मैदान में दोबारा उतरी ‘गीता मोहन साहू’ | UP Nikay Chunav 2023
रफीकुल निशा का कहना है कि अगर वह इस वार्ड से चुनाव जीतती हैं तो वह यहाँ के लिए विकास के मुद्दे पर काम करेंगी और महिलाओं से जुड़ी समस्याओं को भी हल करेंगी। आगे कहा, अभी से ही उन्हें लोगों का काफ़ी सपोर्ट मिल रहा है। साथ ही घर वाले भी उनके लिए सहयोग में खड़े हैं। प्रचार के दौरान काफी संख्या में जनता उनके साथ जुड़ी थी जिससे उन्हें यह उम्मीद है कि वह चुनाव जीतकर लोगों की सेवा कर पाएंगी।
ये भी देखें – UP Nikay Chunav 2023: इस बार किन्नर उम्मीदवार | राजनीति रस-राय
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’