अयोध्या जिले में कई परिवारों के घर बरसात के समय गिर गए जिसके बाद से ही ये परिवार छप्पर डालकर रह रहे हैं। ब्लॉक मया ग्राम सभा के काजीपुरगाडर गांव, मंडककोटवां और पुरैनी डिहवा के कई गरीब परिवार काफी समय आवास की मांग कर रहे हैं लेकिन उनकी मांग अभी तक पूरी नहीं की गयी है। वह अपना घर छोड़कर किसी दूसरे स्थान पर रहने के लिए मज़बूर हैं।
ये भी देखें – बाँदा : पात्र लोगों को नहीं मिल रहा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ
वनराजा वस्ती की गीता देवी ने खबर लहरिया को बताया कि गिरे हुए घरों का न तो कोई सर्वे हुआ और न ही प्रधान द्वारा कोई फॉर्म भरवाए गए। उन्होंने बताया कि परिवारों के पास अपनी खेती-बाड़ी भी नहीं है। वह दूसरे के खेतों में काम करके अपना गुज़र-बसर कर रहे हैं।
मामले को लेकर गांव के प्रधान राजू का कहना है कि उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है। इस समय कॉलोनी भी नहीं आ रही है। सिर्फ दो आवास के लिए आवेदन किया है जोकि बहुत ही गरीब परिवार है। आगे कहा कि अगर घर गिरा था तो उन्हें सोचित किया जाना चाहिए था। अगर वह पात्रता में आते हैं तो उनके आवास के लिए आवेदन किया जायेगा।
ये भी देखें – वाराणसी : पीएम आवास योजना नहीं बदल पाई गरीबों की झोपड़ी
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’