अयोध्या का गुलाब बाड़ी पार्क इस समय शासन की कार्यवाही की वजह सुनसान हो गया है। धर्म नगरी के नाम पर लोगों के प्रेम को अपराध बना दिया गया है।
अयोध्या जिले का गुलाब बाड़ी पार्क हमेशा वैलेंटाइन डे सप्ताह के दौरान भरा हुआ दिखाई देता था लेकिन इस बार यह एकदम सुनसान पड़ा हुआ है। गुलाब बाड़ी पार्क जिले के चौक बाज़ार के पास है।
जानकारी है कि इसकी वजह एंटी-रोमियो स्क्वाड व मिशन शक्ति का एक्टिव होना है जिसके डर की वजह से प्रेमी जोड़े तो क्या दो लोग साथ में भी दिखाई नहीं दे रहे।
कई लोगों ने कहा कि पकड़े जाने के डर की वजह से वह इस बार वैलेंटाइन डे एन्जॉय नहीं कर पा रहे हैं। आगे कहा कि पार्क में वह आते हैं तो रोक-टोक होती है, पूछताछ की जाती है तो इससे अच्छा की वह आये ही न।
पुलिस पार्क में चक्कर लगाते हुए दिख रही है जिसकी वजह से कपल्स में भी डर है। आसिफ नाम के एक व्यक्ति ने कहा कि वह हर साल अपनी गर्लफ्रेंड के साथ वैलेंटाइन डे के लिए इसी पार्क में आते थे लेकिन इस बार वह नहीं आ पा रहें। उनका वैलेंटाइन वीक खराब हो गया।
ये भी पढ़ें – अंतर्जातीय प्रेम की लड़ाई से प्रेम में एक हो जाने की कहानी
गुलाब बाड़ी फेमस ही है कपल्स के लिए
गुलाब बाड़ी को कपल्स के लिए भी मशहूर माना जाता है। सर्दी हो या गर्मी, हर मौसम में यहां प्रेमी जोड़ों की भीड़ देखने को मिल जाती थी। इस समय शासन की कार्यवाही की वजह पार्क सुनसान हो गया है। धर्म नगरी के नाम पर लोगों के प्रेम को अपराध बना दिया गया है।
महिलाओं की सुरक्षा हेतु चल रहा अभियान
मिशन शक्ति अभियान की सिपाही दीपशिखा ने खबर लहरिया को बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को लेकर उनके अधिकारों को जागरूक करना है। वहीं एंटी-रोमियो स्क्वाड इस समय हर पार्क, मंदिर, कॉलेज के आस-पास तैनात है ताकि अनावश्यक खड़े युवाओं की जमकर क्लास लगाई जा सके।
सवाल यहां चलाये जा रहे मिशन या उद्देश्य को लेकर नहीं है बल्कि इस पर है कि सिर्फ इस सप्ताह ही मिशन अचानक से कैसे एक्टिव हो जाता है और पूरे साल वह दिखाई तक नहीं देता। क्या बाकी दिनों में चले रहे मिशन को कोई समस्या नज़र नहीं आती?
इस खबर की रिपोर्टिंग कुमकुम यादव द्वारा की गयी है।
ये भी देखें – Valentine Day Special : सुनिए भोजपुरी में प्यार भरे गाने
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’