अयोध्या जिले में एक ऐसा ब्लॉक है जहां के किसान अधिकतर फूलों की ही खेती करते हैं। हम बात कर रहे हैं, ब्लॉक पूरा ग्राम सभा तिहुरा और रामपुर हलवारा की। यहां के किसान कम लागत में गेंदे के फूल की खेती करते हैं और ज़्यादा मुनाफा कमाते हैं क्योंकि ये नकदी फसलें होती हैं।
किसान गेंदे के फूल का बीज मई-जून के महीने में डालना शुरू कर देता है। फिर अक्टूबर से लेकर जनवरी-फरवरी तक फूल खिलते रहते हैं। गेंदे के फूल की कीमत अक्टूबर के महीने में सबसे ज़्यादा रहती है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि दीपावली का त्यौहार भी आस-पास ही रहता है। इसके साथ ही इन महीनों में शादियां भी अधिकतर होती हैं तो फूलों का इस्तेमाल शादी-विवाह में सजावट के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है।
ये भी देखें – लखीमपुर खीरी : ‘धरती का फूल’ के नाम से जानी जाती है ये अनोखी सब्ज़ी
किसानों ने बताया कि इस साल बारिश होने की वजह से उन्हें फूलों की खेती से ज़्यादा मुनाफा नहीं हो पाया। इस बार सारे त्यौहार भी जल्दी पड़ गए। अक्टूबर में ही दीपावली का त्यौहार आ गया। उस समय फूल उतने खिले हुए नहीं थे। जब फूल खिलना शुरू हुए तो त्यौहार खत्म हो चुके थे।
इसके आलावा इस साल नवंबर में कम शादियां होने की वजह से भी गेंदे के फूल की खरीदारी नहीं हो रही है। उन्हें जितने मुनाफे की उम्मीद थी उन्हें वह नहीं मिल पाया है।
ये भी देखें – मध्यप्रदेश : त्योहारों में खूब बिकते हैं गेंदे के फूल
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’