जिला अयोध्या, गांव जयसिंहपुर कुम्हार टोला की रहने वाली अंजू प्रजापति को गीत गाना बहुत पसंद है। अंजू अभी बारहवीं में पढ़ाई कर रही हैं। उनकी उम्र लगभग 17 साल है। ऐसा लगता है कि उनकी कंठ पर स्वर की देवी सरस्वती विराजमान हो।
अंजू कहती हैं कि उन्होंने कहीं से सीखा नहीं है बस बचपन से गुनगुनाती थी और अब दुर्गापूजा, स्कूल जैसे प्रोग्रामों में जाती हैं। अंजू अभी 100 से भी ऊपर गाने गा चुकी हैं। उनका कहना है कि बस एक बार पेपर हो जाए उसके बाद सिंगिंग के क्षेत्र में बहुत ऊंचाई तक जाना उनका सपना है। अंजू की फेवरेट गायिका नेहा कक्कड़ है। उन्हें वह अपना गुरु मानती है।
ये भी देखें – झांसी : थियेटर एक्टर ज़ैद अली की कहानी खुद उनकी ज़ुबानी
अंजू के पिताजी रामदेव प्रजापति का कहना है कि वह लड़की-लड़कों में कोई भेद नहीं करते हैं। हम चाहते हैं कि हमारे बच्चे जिस क्षेत्र में उनकी रूचि है उसमें वह आगे बढ़ते रहें और हमारा पूरा सपोर्ट होगा। हम यही चाहते हैं कि हमारी बेटी पढ़े-लिखे और गायकी की दुनिया में इतना आगे जाए कि लोग मुझे मेरी बेटी के नाम से जाने की देखिए यह अंजू के पिताजी जा रहे हैं।
आज के टाइम पर अगर लड़कियां जागरूक नहीं होंगी तो देश का विकास नहीं हो सकता है और खासकर जो लोग लड़कियों को बोझ मानते हैं उनके लिए वरदान साबित होगा क्योंकि जब हमारी बेटी उस मुकाम पर होगी तो उसे फिर कोई नहीं सता पाएगा। इस दुनिया की सारी बेटियां जिसकी जितनी का क्षमता है या जिस क्षेत्र में उनकी रूचि है वह उसमें कामयाब हो तभी जाकर हमारे देश का सर्वांगीण विकास होगा और हर पिता चाहता है कि हमारा बच्चा खूब नाम करे तरक्की करे।
ये भी देखें – बच्चा पैदा करने के बाद महिलाएं कैसे बन जाती हैं अशुभ? बोलेंगे बुलवाएंगे शो
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’