जिला अयोध्या – कोविड-19 की वजह से जहां पूरे देश की आर्थिक व्यवस्था डगमगा गई वहीं हमारे देश के मजबूत अंग युवाओं के कैरियर पर भी इसका काफी असर पड़ा है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार भारत में 5.6 करोड़ युवा अवसाद तो 3.8 करोड़ चिंता से ग्रसित हैं। हमने अयोध्या जिले से युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य और करियर को लेकर बात की तो आइये जानते हैं युवाओ से इंडियास्पेंड की 29 अगस्त 2020 की एक रिपोर्ट के अनुसार 57% युवाओं ने बताया कि उनकी असली चिंता नौकरी से जुड़ी हैं। 35% ने बताया कि उनके पास नौकरी नहीं है, जबकि 22% ने बताया कि उन्हें डर है कि उन्हें भविष्य में नौकरी नहीं मिलेगी।
ये भी देखें – बुनकरों के रोज़गार के साथ मानसिक स्वास्थ्य पर भी कोविड-19 का पड़ा भारी प्रभाव
उत्तर प्रदेश के 26%, बिहार के 23% और राजस्थान के 20% युवाओं ने लॉकडाउन की वजह से डिप्रेशन महसूस करने की बात कही। उत्तर प्रदेश के सबसे ज़्यादा 63%, राजस्थान के 35% और बिहार के 26% युवाओं ने बताया कि उन पर घरेलू काम का बोझ बढ़ गया है। राजस्थान के 33%, बिहार के 23% और उत्तर प्रदेश के 10% युवाओं ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उनके घरों में झगड़े बढ़ गए हैं।
ये भी देखें – चित्रकूट: 14 वर्षीय नाबालिग लड़की ने मानसिक दबाव में आकर की आत्महत्या
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)