महिला का आरोप है कि आरोपी युवक ने उसके साथ शादी वादा किया और फिर उसके साथ गैर संबंध बनाए। फिर उसे धोखा देकर किसी और से शादी कर ली।
जिला अयोध्या के बीकापुर में एक महिला को झांसा देकर उसके साथ शादी और अनैतिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है। ऐसा महिला का आरोप है। महिला का कहना है कि इंसाफ के लिए वह थाने से लेकर अधिकारियों तक के पास जा चुकी है। लेकिन फिर भी किसी के भी द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गयी है।
महिला लगाती रही थाने के चक्कर
23 वर्षीय महिला के अनुसार वह लगभग दस दिनों से कोतवाली के चक्कर लगा रही है ताकि वह आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज़ करा सके और उसे न्याय मिल सके। वह बताती हैं कि उसने पुलिस को तहरीर भी दी और आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज़ कराने की भी मांग की। लेकिन फिर भी पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं की गयी।
महिला ने बताया कि आरोपी द्वारा उसके साथ 16 फरवरी 2021 को गवाहों की मौजूदगी में नोटरी शपथ पत्र के साथ शादी की गयी है। बीते मंगलवार को महिला तहरीर लेकर कोतवाली पहुंची। लेकिन वहां सुनवाई न होने पर वह पुलिस क्षेत्राधिकारी के यहां भी न्याय की फरियाद लेकर पहुंची।
क्षेत्राधिकारी ने दिया जाँच का आदेश
बीकापुर पुलिस के क्षेत्राधिकारी सत्येन्द्र भूषण त्रिपाठी ने कहा कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। इसके लिए एसएसआई वीर सिंह को मामले की जांच के लिए तलब किया गया है। इसके साथ ही जाँच की रिपोर्ट दर्ज़ करके उसकी कार्यवाही करने का आदेश भी दिया।
यह है पूरा मामला
कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव में रहने वाली महिला ने आरोपी का नाम लवकुश कुमार बताया। वह सीका नगर पंचायत बीकापुर का रहने वाला है। महिला का कहना है कि शादी का झांसा देकर वह 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के दिन उसके घर से उसे अयोध्या लेकर गया। वहां वह उसे एक रेस्टोरेंट में ले गया और उसके साथ अनैतिक संबंध बनाया। शाम को फिर आरोपी ने महिला को कहा कि उसका रिश्ता कहीं और तय हो चुका है। इसलिए अब वह उससे शादी नहीं करेगा।
जब 16 फरवरी को महिला ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज़ की। तब कोतवाली पुलिस के समझाने पर महिला के माता-पिता की मौजूदगी में शादी का हलफनामा दिया गया। यह कहा कि वह छह महीने के अंदर शादी का रजिस्ट्रेशन करा कर महिला को अपने साथ रखेगा।
गुमराह कर की दूसरी शादी
महिला का कहना है कि आरोपी लवकुश ने पुलिस और उसे गुमराह कर दूसरी शादी कर ली। वह आगे कहती हैं कि जब उसके पिता पुलिस के कहने पर शादी की तारीख रखने के लिए आरोपी के घर गए थे तो उसके परिवार वालों द्वारा उनसे कार की मांग की गयी थी। जब उन्होंने कहा कि वह कार नहीं दे पायंगे तो उनसे आरोपी युवक ने कहा कि वह दूसरी शादी कर लेगा और उसने शादी भी कर ली।
3 मई की शाम चार बजे के आरोपी की पत्नी अपनी बहन के साथ महिला के घर पहुंची। उससे कहा कि उसने लवकुश से शादी कर ली है। उसे धमकी दी कि वह उसका रास्ता छोड़ दे नहीं तो उसके लिए ठीक नहीं होगा।
महिला द्वारा इंसाफ की तलाश में हर एक दरवाज़ा खटखटाया जा रहा है। लेकिन न तो महिला की शिकायत सुनी जा रही हैं और न ही मामले को लेकर एफआईआर दर्ज़ की गयी। यूँ तो सरकार, जिला प्रशासन द्वारा महिलाओं की समस्याओं को लेकर कहा जाता है कि उनके मामलों को सबसे पहले पहल दी जाएगी। लेकिन पूरे मामले को देखकर कथनी और करनी में साफ़ अंतर पता चलता है। हालांकि, क्षेत्राधिकारी द्वारा मामले की जाँच के आदेश दिए गए हैं। लेकिन महिला को इंसाफ कब तक मिलता है। यह कहा नहीं जा सकता।
इस खबर को खबर लहरिया के लिए कुमकुम यादव द्वारा रिपोर्ट किया गया है।
कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।