खबर लहरिया छतरपुर अपने ही परिवार पर किया आतंकवादियों सा हमला? देखिये जासूस या जनर्लिस्ट

अपने ही परिवार पर किया आतंकवादियों सा हमला? देखिये जासूस या जनर्लिस्ट

नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब मैं हूं गीता लेकर आई हूं अपना सो जासूस या जर्नलिस

दोस्तों आज मैं आपको मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के मऊ सानिया गांव की एक ऐसी घटना बताऊंगी को सुन कर शायद आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। एक छोटे से व्यापार को लेकर के दो परिवारों में झगड़ा हुआ और कुछ मामूली झगड़े नहीं इतना बड़ा रूप ले लिया कि जोरदार फायरिंग भी हुई. जिसमें एक परिवार के लगभग 5 लोग घायल हो गए और अब वह घायल परिवार न्याय के लिए थाने से लेकर एसपी कार्यालय तक चक्कर काट रहा हैं, लेकिन अभी भी जिन अपराधियों ने उनके साथ मारपीट और फायरिंग की है उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई| पर उस फायरिंग से पूरे गांव में आज भी दहशत का माहौल है|

ये भी देखें:

अयोध्या जैसे धर्म नगरी में मौत का तांडव। देखिये जासूस या जनर्लिस्ट में

 

बताया जा रहा है कि 5 जून को सिद्धार्थ सोनी और उनके चचेरे भाइयों निक्की और अप्पू के साथ झगड़ा हुआ निक्की और अप्पू ने सिद्धार्थ के परिवार पर अपने पिता को गाली देने का आरोप लगाते हुए सिद्धार्थ के सिर पर बंदूक लगा दी और सिद्धार्थ उसके छोटे भाई और दो बेटों को खेत पर ले गए और वहां उन्हें डराते धमकाते रहे| किसी तरह वह घर आए लेकिन फिर निक्की और अप्पू शाम को सिद्धार्थ के दरवाजे के सामने और लोगों को लेकर आए और गाली गलौज करने लगे मना करने पर उन्होंने ताबड़तोड़ लगभग 50 फायरिंग की और जिससे कई लोगों के चोटें आई हैं| लेकिन उनकी कहीं पर सुनवाई नहीं हो रही जिससे सिद्धार्थ का पूरा परिवार दहशत में है और उनका कहना है कि अगर अप्पू और निक्की की गिरफ्तारी नहीं होती और उनके साथ ऐसी कोई अनहोनी होती है तो उसके जिम्मेदार निक्की और अप्पू के साथ साथ प्रशासन भी जिम्मेदार होगी तो क्या आप भी सुनना और जानना चाहेंगे इस घटना के पीछे का कारण तो आइए सुनते हैं|

जब हमारी रिपोर्टर इस मामले पर छतरपुर मैं लाइव कर रही थी तब सिद्धार्थ के परिवार की एक महिला ने रो-रोकर बताया कि उसकी देवरानी देवर और भी कई लोग घायल हो गए हैं। देवरानी का हाथ टूट गया है उसने यह भी बताया कि अप्पू और निक्की दूसरे कीसिम के दबंग लोग हैं इसके पहले भी उन्होंने इस तरह की और भी घटनाएं की हैं जिससे उनको पूरा गांव डरता है| अप्पू और निक्की हैं, तो उनके परिवारिक और सोना चांदी की दुकान करते हैं बहुत पुराने से पैसे वाले हैं| जिसके कारण सिद्धार्थ और उसका परिवार हमेशा उनसे कर्ज लेकर उनके नीचे दबा रहता था लेकिन परिवार में 15 लोग होने के कारण खर्च चलाना मुश्किल हो रहा था. किस लिए इसी तरह दो-तीन सालों से उन्होंने भी सोने चांदी की दुकान खोली है और उनकी दुकान अब काफी चलने लगी है| जिस कारण निक्की और अप्पू का परिवार उनसे जलता है| सिद्धार्थ और उसके परिवार को दुकान बंद करने के लिए कहता है वह लोग अपनी दुकान नहीं बंद कर रहे हैं इस कारण वह आए दिन उनसे झगड़ते रहते हैं और उसी के चलते 5 जून को भी उनके बीच लड़ाई झगड़ा हुआ और इतनी ज्यादा फायरिंग हुई की सिद्धार्थ का परिवार घायल हो गया|

ये भी देखें:

कानून तो बने लेकिन लड़कियां आज भी सुरक्षित नहीं है | जासूस या जर्नलिस्ट

उस परिवार को अभी भी डर है इसलिए वह परिवार घर से बाहर नहीं निकल रहा लेकिन बिना बाहर निकले चलता नहीं है. उस परिवार का आरोप है कि वह बाहर निकल कर धंधा करते हैं और घर में सोना चांदी की दुकान भी जब से इतनी ज्यादा फायरिंग हुई और मारपीट तो वह लोग बुरी तरह घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है| सिद्धार्थ के परिवार का यह भी आरोप है कि मारपीट तो उनके साथ हुई है लेकिन उनके घर का सामान और छोटा हाथी गाड़ी के शीशा वगैरा भी तोड़ दिए गए हैं जिससे उनका 50 हजार का नुकसान हुआ है| रोते बिलखते और गिडगिडाते हुए हाथ जोड़कर प्रशासन से अपील की है कि उन्हें जल्द से जल्द न्याय मिले जो लोग हमारे वीडियो में देख सकते हैं|

जब इस मामले में हमने और गहराई से जाकर जानना चाहा तो पता चला कि गांव के लोग भी बुरी तरह दहशत में है. और वह कुछ भी बताने को तैयार नहीं है जानकारी के अनुसार गांव वाले भी उनसे डरते हैं क्योंकि पहले भी निक्की और अप्पू ऐसे कई केस कर चुके हैं. लेकिन उनके खिलाफ कोई कड़ी कार्यवाही नहीं होती जिससे उनके हौसले और भी बुलंद होते रहते हैं|