उन्नाव जिले से चित्रकूट आये असलम एक कलाकार हैं जो अलग-अलग डिज़ाइन के गमले बनाने का व्यापार करते हैं। उनका मकसद अपने व्यापर को फैलाने से लेकर उसे खूब आगे बढ़ाना है। वह अपने गमलों के ज़रिये अपने ग्राहकों को खुश करना चाहते हैं तो आइये जानते हैं डिज़ाइनदार गमला बनाने वाले कलाकार असलम से उनके व्यापार और उनके बारे में।
ये भी देखें – अंबेडकर नगर : ऐसा गांव जहां हिंदू-मुस्लिम बाल कलाकार आपसी भाइचारे का दे रहें हैं संदेश
असलम, चित्रकूट जिले के कर्वी ब्लॉक, गांव कालूपुर के पांडेपुरवा में गमले बनाने का काम करते हैं। यहां काम करते हुए उन्हें तकरीबन डेढ़ महीने बीत चुके हैं। वह बताते हैं कि वह लगभग 40 सालों से गमले बनाने का काम कर रहे हैं। यह काम उनके पूर्वजों ने भी किया है। अगर वह दूसरा कोई काम करने का भी सोचे तो उसके लिए उनके पास पैसे नहीं है।
वह कभी चित्रकूट, फैज़ाबाद, कभी बनारस तो कभी इलाहबाद आदि अलग-अलग जगहों पर जाकर अपना व्यापार करते हैं।
ये भी देखें –
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’