खबर लहरिया अम्बेडकर नगर अंबेडकर नगर : ऐसा गांव जहां हिंदू-मुस्लिम बाल कलाकार आपसी भाइचारे का दे रहें हैं संदेश

अंबेडकर नगर : ऐसा गांव जहां हिंदू-मुस्लिम बाल कलाकार आपसी भाइचारे का दे रहें हैं संदेश

अंबेडकर नगर : ब्लॉक भीटी, ग्रामसभा पाण्डेय पैकौली में दुर्गा पूजा के अवसर पर बाल कलाकार एवं युवा समिति कलाकार द्वारा हिंदू-मुस्लिम एकता को दर्शाया गया है। इस अवसर पर दोनों समुदायों के लोगों द्वारा मिल-जुलकर खुशी मनाते देखा गया।

ये भी देखें – नालन्दा : मुस्लिम आबादी न होने पर हिंदू करते हैं मस्जिद की देखभाल

लोगों ने बताया कि बुज़ुर्गों द्वारा बाल कलाकारों को निखारने का काम किया जाता है। लोगों ने कहा कि आज का बालक कल का भविष्य है। अगर हमारे देश में जातिवाद को छोड़कर विकासवाद पर ज़्यादा ध्यान दिया जाए तो देश की उन्नति होगी। इन सब बातों को लेकर यहां के युवाओं और बुजुर्गों ने नया कदम उठाया है और मिल-जुलकर सभी त्योहारों को एकता की भावना से मनाते हैं।

ये भी देखें – अयोध्या : चाचा ने कहा, ‘जमीन हड़पने के लिए बनाई योगी मंदिर’

वह इन बाल कलाकारों के माध्यम से जागरुकता फैलाने का काम कर रहे हैं। यहां के बच्चे अवधी भाषा में कलयुगी रामायण और अलग-अलग तरीके से नाटक प्रस्तुत कर रहे हैं। इस कार्यक्रम को बड़े ही शान्ति पूर्ण तरीके से हिंदू-मुस्लिम परिवार बैठकर देखते हैं और भंडारे का भी आनंद लेते हैं।

ये भी देखें – 

महोबा : महिला के दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में दो आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर। जासूस या जर्नलिस्ट

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our   premium product KL Hatke