चित्रकूट जिले के सभी थानों की एंटी रोमियो स्क्वॉड टीम को कोरोना के प्रति जागरूक करने का काम दिया गया है। ऐसे में एंटी रोमियो स्क्वॉड टीम अब मिशन शक्ति अभियान के तहत जगह-जगह जाकर महिलाओं किशोरियों को कोविड 19 के बचाव के तरीके बता रही हैं।
गांवों में लगी हैं अलग-अलग थानों की टीम
उ0प्र0 शासन द्वारा नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वालंबन, महिला कल्याण एवं बाल विकास के लिए चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में विभिन्न गांवों में जाकर जागरूक किया जा रहा है। हर थाने की टीम अलग अलग गांवों में जागरूकता के लिए लगाई गई है जैसे एण्टी रोमियो टीम महिला थाना द्वारा सब्जी मण्डी, भैरोंपागा, धुस मैदान में, एण्टी रोमियों टीम थाना राजापुर द्वारा आटो स्टैण्ड, बस स्टैण्ड, बैंक ऑप बडोदा में, एण्टी रोमियों टीम थाना मऊ द्वारा शिवपुर तिराहा, बस स्टैण्ड, बैंकों में, एंटी रोमियो टीम थाना भरतकूप द्वारा कस्बा भरतकूप के आर्यवर्त बैंक, स्टेशन रोड, भरतकूप मंदिर रोड जैसे अलग-अलग जगहों का भ्रमण कर महिलाओं/ बालिकाओं को वीमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 एवं अपने-अपने थाना के सीयूजी नम्बर के बारें में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया। साथ ही मास्क लगाने एवं कोविड-19 के नियमों का पालन करने हेतु बताते हुये कोरोना वैक्सीन के प्रति जागरुक किया गया।एण्टी रोमियों टीम की महिला आरक्षियों द्वारा बालिकाओं को स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी दी गयी और बालिकाओं से उनके साथ घटित किसी भी प्रकार की समस्याओं के बारें में पूछा गया एवं आवश्यकता पड़ने पर सम्बन्धित थाना प्रभारी/एण्टी रोमियों टीम प्रभारी व उ0प्र0 पुलिस द्वारा संचालित महिलाओं/बालिकाओं हेतु चलाये जा रहे नम्बरों पर काल करने हेतु कहा गया।
क्या था एंटी रोमियो स्क्वॉड टीम का काम
यह टीम सादे कपड़ों में भीड़भाड़ के इलाकों में जाकर खडी होतीं थी। जो मनचले लड़कियों को छेड़ने के इरादे से चौराहे, स्कूल, बस स्टाप या रेलवे स्टेशन के आपपास दिखाई देते थे उनको सबक सिखाने के लिए ये एंटी रोमियो स्क्वॉड टीम मौजूद रहती थी, लेकिन इस समय कोरोना की वजह से भीड़भाड़ कम है और स्कूल भी बंद हैं। तो यह टीम अब कोरोना के प्रति लोगों को जाग्रुक करने का काम कर रही है।
कर्वी कोतवाली प्रभारी विरेन्द्र त्रिपाठी का कहना है अभी कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने की बहुत जरुरत है इसलिए जगह-जगह एंटी रोमियो स्क्वॉड टीम लगाईं गई है और वह भीड़भाड़ के क्षेत्र में मोहल्लों मेंलोगों को जागरूक करने का काम कर रही है।