खबर लहरिया कोरोना वायरस महोबा: एक माह पहले जली 40 बीघा फसल का अबतक नहीं मिला मुआवज़ा

महोबा: एक माह पहले जली 40 बीघा फसल का अबतक नहीं मिला मुआवज़ा

जिला महोबा ब्लॉक जैतपुर गांव अजनर तहसील कुलपहाड़ थाना अजनर में 31 मार्च के दिन एक किसान की 40 बीघा फसल जलकर ख़ाक हो गयी। किसान का नाम राजेंद्र राजपूत है। किसान का आरोप है कि उन्हें अभी तक उनके खेत का मुआवज़ा नहीं दिया गया है। वह बताते हैं कि उनके खेत से 11000 वोल्ट की विद्युत लाइन निकली हुई है। तार ढीली होने की वजह से तार हमेशा आपस में टकराते हैं। जिसकी वजह से तारों से चिंगारी निकलती रहती हैं। वही चिंगारी जब उनकी फसल में जा गिरी तो उनकी फसल पूरी तरह जलकर राख हो गयी।

जब फसल जाली थी। उस समय तहसील और पुलिस विभाग दोनों मौजूद थे। वह बताते हैं कि खेत में यह आग लगने का पहला मामला नहीं है। इस तरह से कई बार फसलों में आग लगती रहती है। राजेंद्र कहते हैं कि 40 बीघा खेत में उनके चार भाइयों की 10-10 बीघा ज़मीन थी। वह कहते हैं कि कोरोना महामारी की वजह से वैसे भी बहुत ज़्यादा परेशानी है। उन्होंने मदद के लिए तहसील और विद्युत् विभाग में एप्लीकेशन भी जमा की। फिर भी अधिकारीयों पर किसी भी तरह का कोई प्रभाव नहीं पड़ा। उनका कहना है कि अब तो उनके पास कोई अनाज नहीं बचा है। वह अपने परिवार का भरण-पोषण कैसे कर पाएंगे।

उनका कहना है कि जब वह विभाग में बात करते हैं तो वह कहते हैं कि मुआवज़ा मिल जाएगा। राजेंद्र कहते हैं कि “आखिर कब मिलेगा। जब हम लोगों की मौत हो जाएगी। वैसे भी कोरोना वायरस है।” विद्युत विभाग कुलपहाड़ के एसडीओ विकास श्रीवास्तव से इस मामले में खबर लहरिया ने बात की। उनका कहना है कि उन्होंने फ़ाइल बनाकर उच्च अधिकारीयों को भेज दी है। कोरोना की वजह से अधिकारी जांच के लिए नहीं आ रहे हैं। उनकी तरफ से कोशिश ज़ारी है।