लोकसभा चुनाव 2024: मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान कार्यक्रम के लिए ये घोषणा की कि 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक और विकलांग व्यक्ति पोस्टल बैलेट से वोट देने का विकल्प चुन सकते हैं और घर से अपना वोट डाल सकते हैं। घर से वोट देने की सुविधा का लाभ उठाने के लिए ऊपरी आयु सीमा इससे पहले 80 वर्ष थी जिसे अब बढ़ाकर 85 वर्ष कर दिया गया है।
लेकिन क्या वरिष्ठ नागरिक और विकलांग व्यक्ति इससे पहले के चुनावों में इस सुविधा का लाभ उठा पाए हैं? क्या सरकार और प्रशासन द्वारा लोगों को इस बारे में जागरूक भी किया जा रहा है? हमने बात करी अयोध्या जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में मौजूद कुछ लोगों से। उनसे सुविधा का लाभ उठाने के बारे में जानकारी ली। तो चलिए देखते हैं कि इसको लेकर उनका क्या कहना है।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’