अंबेडकर नगर : ग्रामीणों की शिकायत है कि उन्हें आवास का लाभ नहीं मिला है। यह शिकायत नगर ग्राम पंचायत विकवाजीतपुर, भगोला गांव के वनराजा बस्ती के लोगों की है। वह कहते हैं कि छप्पर के घरों में रहने में डर बना रहता है कि कहीं आंधी-तूफ़ान में गिर न जाए।
ये भी देखें – कुचबंधिया समुदाय के प्रति प्रशासन कर रहा कानून का दुरूपयोग
प्रधान से कई बार ग्रामीणों ने आवास की मांग की। प्रधान भी बस सुनकर निकल जाते हैं। लोगों ने यह भी बताया कि लगभग 35 साल पहले इंदिरा आवास के तहत घर बने थे। अब मटेरियल खराब होने की वजह छत जगह-जगह से टूट गयी है। ज़रा-सी आंधी आती है तो दीवार हिलने लगती है। बारिश के दिनों में जलभराव हो जाता है तो उन्हें मज़बूरन पेड़ के नीचे रहना पड़ता है। ऐसे में लोगों को अपने परिवार की चिंता लगी रहती है।
ये भी देखें –
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें