भारत सरकार द्वारा ‘स्वच्छ भारत अभियान’के तहत देश को स्वच्छ बनाने की कोशिश ज़ारी तो है लेकिन आज भी कुछ गाँवो में यह योजना लोगों की पहुंच से वंचित नज़र आती है। जिला अम्बेडकर नगर के गाँव डिहवा में कुछ ऐसा ही आलम है। गांव से करीब एक किलोमीटर दूर ही कचड़ा जमा किया जाता है जिससे ग्रामीण बहुत परेशान हैं।
ये भी देखें – प्रयागराज : सरकार की जन चौपाल भी ग्रामीण क्षेत्रो में असफल
गाँव वालों का कहना है कि लगभग 3 साल पहले गांव के एक व्यक्ति ने नगर पालिका को अपनी ज़मीन बेची थी तब से नगर पालिका वालों ने उस जगह को घिरवा कर कूड़ेदान बना दिया है, जहाँ पर काफी समय से कूड़े का ढेर लगा हुआ है। आस-पास का सारा कूड़ा उसी ढेर में इकठ्ठा होता है और आज तक वहाँ की सफाई के लिए नगर पालिका से कोई भी कर्मचारी नहीं आया है।
गाँव वालों द्वारा कई बार अर्ज़ी देने के बाद, गाँव के प्रधान और राजस्व विभाग से लेखपाल कूड़ेदान का निरीक्षण करने आए थे। उन्होंने ऑफ कैमरा बताया कि इस समस्या की रिपोर्ट तैयार करके कार्यालय भेजा गया है और सरकार का जो आदेश होगा उसी तरह से प्रशासन द्वारा कार्यवाही की जाएगी।
ये भी देखें –
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’