Kitchen Garden: जिला अजमेर के अंतर्गत आने वाले गांव नाचनबावड़ी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने गर्भवती महिलाओं एंव कुपोषित बच्चों के लिए किचन गार्डन खोला है। यह सरकार द्वारा चलायी गई योजना भी है जिसमें गांव के आंगनबाड़ी में किचन गार्डन खोला गया है। इससे गांव की गर्भवती महिलाओं को सही मात्रा में पोषण मिलेगा और महिलाओं में ज़्यादातर ‘अनेमिया’ यानी जो खून की कमी पाई जाती, है इससे वह भी दूर होगी।
ये भी देखें – पन्ना: कुपोषण का इलाज किचन गार्डेन- संस्था
यहां की महिलाओं ने बातचीत में बताया कि वह अमूमन आंगनबाड़ी केंद्र जाती हैं और वहां की आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता, गर्भवस्था से सम्बंधित मीटिंग भी करती रहती है जिसमें उन्हें हर तरह की और मौसम के हिसाब से सब्ज़ियां दी जाती है। इसके साथ इन्हें राशन भी दिया जाता है। कई महिलाएं किचन गार्डन में मदद भी करती है साथ ही वह आंगनबाड़ी की देखभाल भी करती हैं।
ये भी देखें – चित्रकूट: महिलाओं की पहल- किचन गार्डन बनाने से खाने को मिल रही हैं हरी सब्ज़ियां
आगनबाड़ी कार्यकर्त्ता, इंदिरा कुमावत ने बताया कि वह आंगनबाड़ी में 2007 से जुड़ी हैं और तब से वह गांव वालों के लिए हमेशा कुछ न कुछ करती रहती है। वह कहती हैं कि सरकार कि इस योजना ने कुपोषण को खत्म करने में काफी मदद की है और महिलाओं एवं बच्चों में कुपोषण काफी कम हुआ है। वह इस किचन गार्डन में मौसमी सब्ज़ियां उगाती हैं और यह सब्ज़ियां बाहर की सब्ज़ियों से काफी पौष्टिक होते हैं।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’