खबर लहरिया ताजा खबरें अग्रहरी समाज ने जरुरत मंद महिलाओं को बाटी साड़ी

अग्रहरी समाज ने जरुरत मंद महिलाओं को बाटी साड़ी

उत्तर प्रदेश के जिला वाराणसी में जरूरतमंद महिलाओं को बांटी गई साड़ी। तीज की खुशी में अग्रहरी समाज के लोगों ने यह कार्य किया। लगभग 200 महिलाओं को साड़ी वितरण की गयी।लोगों का कहना है कि कोरोना की वजह से आज तीज बनाने की स्थिति सबकी नहीं है। रोज़गार न होने की वजह से लोग नए कपड़े भी नहीं खरीद सकते। बीमारी ने लोगों के जीवन को मुश्किल कर दिया है।

ये भी देखें :

उज्ज्वला योजना के फ़ार्म भरे जाने के लिए महिलाओं की लगी लम्बी भीड़

अग्रहरी समाज का कहना है कि वह 2 सालों से यह काम कर रहे हैं। अगर स्थिति आगे भी आज की तरह रही तो वह आगे भी इस तरह का काम करते रहेंगे। महिलाओं का कहना है कि इस बार उन लोगों ने दूसरी बार साड़ी मिली है। वह अग्रहण समाज के लोगों का धन्यवाद करना चाहती हैं। वह साड़ी पाकर खुश हैं।

ये भी देखें :

महिलाओं के पास मिले काले धन की क्या है सच्चाई? बोलेंगे बुलवायेंगे हंस के सब कह जायेंगे

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)