खबर लहरिया ताजा खबरें उज्ज्वला योजना के फ़ार्म भरे जाने के लिए महिलाओं की लगी लम्बी भीड़

उज्ज्वला योजना के फ़ार्म भरे जाने के लिए महिलाओं की लगी लम्बी भीड़

पन्ना जिले के ब्लॉक अजयगढ़ तहसील में उज्ज्वला योजना के तहत जो सभी जगह गैस सिलेंडर एवं गैस चूल्हा फ़्री में दिया जा रहा था। लेकिन विगत 2 साल से यह योजना पूरी तरह से बंद थी। जिससे लोग काफी परेशान थे। लोगों की समस्याओं को देखते हुए दूसरे चरण में फिर से गैस चूल्हा आवेदकों के आवेदन शुरू हो गए हैं। दिन में फॉर्म भरे जा रहे हैं। फॉर्म भरने का कोई भी चार्ज नहीं लग रहा है।

उज्जवला योजना के फॉर्म को भरने के लिए लगी लाइन

आवेदकों द्वारा जानकारी दी जा रही है कि जो गांव में ऑनलाइन फॉर्म भरे जा रहे हैं उसमें ऑनलाइन वाले मनमानी तरह से चार्ज ले रहे हैं। लेकिन जो एजेंसी है वहां से आवेदकों का कोई भी चार्ज नहीं लग रहा है। शासन की ओर से जो फ्री सेवा है उसी में लोगों का आवेदन किए जा रहे हैं।

जो लोग फॉर्म भरने के लिए आते हैं, उन लोगों को आधार कार्ड, दो फोटो, अकाउंट नंबर, परिवार आईडी आदि दस्तावेज़ लगाने पड़ते हैं। लेकिन एक परिवार की आईडी में 1 व्यक्ति ही इस योजना का लाभ ले सकता है। गैस एजेंसी में सैकड़ों की संख्या में भीड़ लगी हुई है। जिसमें ना ही कोई सोशल डिस्टेंसिंग है, ना ही किसी ने मास्क लगा रखा है।

ये भी देखें :

उज्ज्वला 2.0 का शुभारंभ, महिलाओं ने निकाली योजना की हवा