खबर लहरिया जिला वाराणसी : सबको जोड़ने वाला आज खुद हुआ अकेला

वाराणसी : सबको जोड़ने वाला आज खुद हुआ अकेला

आज की वीडियो आपको बहुत पसंद आएगी क्योंकि आज हम आपको 90s के उस सफर में ले जाएंगे जब टीवी का बहुत क्रेज था। और देखने को सौ चैनल नहीं जब एक दूरदर्शन या गिने चुने और भी सीरियल हुआ करते थे। मजे की बात तो यह थी की लोग एक साथ बैठकर देखा करते थे लेकिन अब टीवी और लोग भी अकेले हो गए हैं।

ये भी देखें – ‘नौकरी जब न लागी हो भईया भरी जवानी मा’- सुनिए लोकल गायक प्रदीप मौर्या से

मुझे याद है बचपन में मेरे गांव में परदे वाली टीबी जिसको लोग परदहिया टीबी भी कहते थे वो लगी थी। फिल्म बैरी कगना लगने वाली थी। दूर -दूर तक कई गाँवों में शोर हो गया था। गांव में पेड़ के नीचे फिल्म शुरू हुई इतनी भीड़ की बैठने की जगह नहीं थी। जैसे रामलीला होता है एक घंटा पहले लोग अपनी जगह ढूढ़कर बैठ जाते हैं वैसे ही सब पहले से बैठ गए थे।

एक वो जमाना था एक यह जमाना है की लोग एक दूसरे के साथ बैठकर देखना पसंद नहीं करते, कहो भी तो कहते हैं अपने फोन में देखो, अरे नेट नहीं है तो हॉटस्पॉट शेयर कर दूँ। इतना बदलाव हो गया है।

ये भी देखें – 

गिल्ली-डंडा, छुपन-छुपाई इत्यादि बचपन के वो खेल जो आज बस याद बन गए

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke